ये कांग्रेसी हिंदुओं पर हिंसा करने वालों के सच्चे दोस्त!,बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संत समाज...

Edited By Raunak Pareek, Updated: 03 Dec, 2024 06:06 PM

sant samaj protested against the persecution of hindus in bangladesh

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की मम्मी, बेटा, जीजी और जीजाजी वाली पार्टी ने अब तक इस मुद्दे पर एक भी बयान नहीं दिया है। यह दिखाता है कि वे कहीं न कहीं जिहादियों के साथ खड़े हैं।

 मंगलवार को जयपुर की बड़ी चौपड़ पर संत समाज ने बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय संत समिति और सनातन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पहले भजन गाए और फिर रामधुनी के साथ मार्च निकाला। इस दौरान विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जिस भारत ने बांग्लादेश को अस्तित्व दिया, आज वही बांग्लादेश भारत को आंख दिखा रहा है। जरूरत पड़ने पर वे बांग्लादेश कूच करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। 

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की मम्मी, बेटा, जीजी और जीजाजी वाली पार्टी ने अब तक इस मुद्दे पर एक भी बयान नहीं दिया है। यह दिखाता है कि वे कहीं न कहीं जिहादियों के साथ खड़े हैं। 

संत समाज ने मार्च कर जताया विरोध

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध और उन्हें न्याय दिलाने की मांग के लिए संत समाज ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर में हुए इस आयोजन के दौरान संत समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी चिंता और समर्थन व्यक्त किया।

बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में रह रहे सनातनी भाई-बहनों को समर्थन देना है। वहां के हिंदू समुदाय ने प्राचीन काल से अपने मठ, मंदिर, आश्रम और व्यवसाय स्थापित किए हैं, लेकिन अब वे जिहादियों के निशाने पर हैं।

आचार्य ने कहा, "जिस भारत ने बांग्लादेश को उसका अस्तित्व दिया, आज वही बांग्लादेश हमें चुनौती दे रहा है और हमारे सनातनी भाइयों पर अत्याचार कर रहा है।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि जयपुर में यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन एक संदेश देने के लिए आयोजित किया गया है। यह संदेश यह है कि भारत के सभी सनातनी हिंदू, बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा और समर्थन के लिए एकजुट हैं। जयपुर से उठी यह आवाज पूरे भारत और बांग्लादेश तक पहुंचेगी।  

ये भी पढ़े - 'अधिकारी बात नहीं सुने तो ठोक दो,आगे हम देख लेंगे', सचिन पायलट के करीबी अभिमन्यु पूनिया का विवादित बयान

आचार्य बालमुकुंद की जिहादियों को चेतावनी  

उन्होंने जिहादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे वे जहां भी हों, अगर वे अत्याचार करेंगे, तलवार की नोक पर धर्म परिवर्तन कराएंगे, सनातनियों के मठ, मंदिर और आश्रमों पर कब्जा करेंगे या उनके व्यापार और प्रतिष्ठानों को लूटने का प्रयास करेंगे, तो यह अब संभव नहीं होगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भारत के सभी सनातनियों ने एकजुट होकर यह संदेश दे दिया है कि ऐसे अत्याचार किसी भी स्थिति में सहन नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, "आज भारत के समस्त सनातनी संगठित होकर दुनिया को यह संदेश दे रहे हैं कि जहां भी हमारे सनातनी भाई-बहन हैं, वे हमारा परिवार हैं। उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय या अत्याचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"   

ये भी पढ़े -  जब एक बाल्टी बनी डोडा तस्करों को पकड़ने का हथियार, देखें Live Video

मंच से कांग्रेस पर साधा निशाना 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का विपक्ष, खासकर कांग्रेस, जो मम्मी, बेटा, जीजी और जीजाजी की पार्टी बनकर रह गई है, ने इस मुद्दे पर अब तक एक भी बयान नहीं दिया है। इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस कहीं न कहीं जिहादियों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, "यह स्थिति साफ दिखा रही है कि कौन सनातनियों के समर्थन में है और कौन जिहादियों के पक्ष में। चाहे वह राम मंदिर का मामला हो, राम सेतु का मुद्दा हो, या कोई भी सनातनी से जुड़ी बात, कांग्रेस हमेशा सनातनियों के विरोध में खड़ी रही है।"

उन्होंने आगे कहा कि आज संत समाज ने बांग्लादेशी सनातनियों के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। आने वाले समय में राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो हजारों-लाखों की संख्या में सनातनी बांग्लादेश की ओर कूच करेंगे और वहां के सनातनी भाइयों-बहनों की सेवा और सुरक्षा के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।  

ये भी पढ़े -  Naresh Meena case – थप्पड़कांड के 17 दिन बाद समरावता पहुंचे, नरेश मीणा को लेकर प्रहलाद गुंजल का बड़ा ऐलान!

संत समाज नहीं करेगा अत्याचार बर्दाश्त

इस प्रदर्शन में शामिल महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि विधर्मी लोग लंबे समय से इस तरह की साजिशें रचते आ रहे हैं। बांग्लादेश, जिसे भारत ने मुक्त कराया, उन्हें खाना-पीना और जीवन जीने का मार्ग दिखाया, जो कभी शरणार्थी बन गए थे, आज वही बांग्लादेशी अन्य विधर्मियों के साथ मिलकर सनातनियों पर अत्याचार और दुराचार कर रहे हैं। यह किसी भी सनातनी के लिए असहनीय है।

उन्होंने कहा, "आज एक नई मुहिम की शुरुआत हुई है। इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री तक ज्ञापन दिया जाएगा। हालांकि, इन लोगों ने इसे गंभीरता से लिया है, लेकिन साधु समाज अब सनातनियों की रक्षा के लिए चुप नहीं बैठेगा।"

मनोहर दास महाराज ने आगे कहा कि यह संदेश पूरे विश्व में जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो साधु समाज विश्वव्यापी आंदोलन शुरू करने से भी पीछे नहीं हटेगा। सनातन धर्म की रक्षा के लिए अब हर स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। 

ये भी पढ़े - यूपी के एनसीआर की तर्ज पर अब दौसा जिले में 2100 करोड़ रुपए का कई कंपनियों और व्यापारियों द्वारा इन्वेस्टमेंट लाने की तैयारियां पूरी

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!