कांग्रेस को मनरेगा सुधार से क्यों आपत्ति? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया

Edited By Anil Jangid, Updated: 12 Jan, 2026 06:37 PM

why congress objects to mgnrega reforms bjp state president hits back

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा वीबी—जी राम जी योजना के विरोध प्रदर्शन पर तीखा पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को मनरेगा में सुधार से क्या परेशानी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “विकसित भारत गारंटी-रोजगार और आजीविका...

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस द्वारा वीबी—जी राम जी योजना के विरोध प्रदर्शन पर तीखा पलटवार किया। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस को मनरेगा में सुधार से क्या परेशानी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “विकसित भारत गारंटी-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)” के नाम से योजना तैयार की गई है, जिसे संक्षेप में वीबी—जी राम जी कहा गया है, इसमें कुछ गलत नहीं है। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ मुद्दा विहीन हंगामा कर रही है और जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है।

 

राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा में कई सुधार किए, जैसे भ्रष्टाचार समाप्त करना, रोजगार दिवस बढ़ाना, और मजदूरी का भुगतान 15 दिनों में सुनिश्चित करना। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष अपनी आलोचना करने की जगह हल्की-फुल्की राजनीति कर रहा है। राठौड़ ने यह भी कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी है, जबकि राष्ट्रीय हित और विकसित भारत के सपने को साकार करने वाले कार्यों का विरोध कर रही है।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने वीबी—जी राम जी योजना के मुख्य लाभों को उजागर किया। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी जाएगी। मजदूरी का भुगतान कार्य समाप्ति के 15 दिनों के भीतर अनिवार्य है और देरी होने पर मुआवजे का प्रावधान भी है। ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं को योजना बनाने और कार्यान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, योजना में केवल शारीरिक श्रम ही नहीं, बल्कि कौशल विकास, स्वरोजगार और उद्यमिता पर भी विशेष जोर दिया गया है।

 

राठौड़ ने कहा कि पहले के दौर में कांग्रेस के समय में सेठों के जॉब कार्ड बनाए गए, मजदूरों की मजदूरी में गबन हुआ, और तत्कालीन मंत्री रमेश मीणा ने सार्वजनिक रूप से मनरेगा में हुए घोटाले को स्वीकार किया था। वहीं, अब जॉब कार्ड केवल पहचान आधारित होंगे।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सामाजिक जीवन और परिवार प्रबंधन पर भी जोर देते हुए कहा कि परिवार में समान्य चर्चा, एक साथ भोजन, पारिवारिक समस्याओं पर समाधान और बच्चों में बढ़ती गुस्से की प्रवृत्ति पर ध्यान देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संयमित रहकर सोच-समझकर बोलना समाज और परिवार दोनों के लिए लाभकारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!