'अधिकारी बात नहीं सुने तो ठोक दो,आगे हम देख लेंगे', सचिन पायलट के करीबी अभिमन्यु पूनिया का विवादित बयान

Edited By Raunak Pareek, Updated: 01 Dec, 2024 12:34 PM

controversial statement by abhimanyu poonia close to sachin pilot

कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने बाड़मेर में एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा, "यदि अधिकारी आपकी बात नहीं सुनते और मनमानी करते हैं, तो उन्हें सबक सिखा दो, बाकी हम संभाल लेंगे।"

बाड़मेर के सांगरिया से कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया का विवादित बयान सुर्खियों में है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "अगर अधिकारी आपकी बात नहीं सुनें, तो ठोक दो, आगे हम संभाल लेंगे।" अभिमन्यु पूनिया के इस बयान ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है। 

पूनिया ने कब दिया ये बयान 

दरअसल, कांग्रेस विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया सेड़वा में 'नशा नहीं, नौकरी दो' कार्यक्रम के तहत सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, "अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोई अधिकारी मनमानी करता है, तो उसे ठोक दो, बाद में हम देख लेंगे।" इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है और चर्चा का विषय बन गया है। 

मंच पर कई नेता थे मौजूद 

जब कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया ने यह विवादित बयान दिया, उस समय मंच पर पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गफूर अहमद, और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। इस घटना के बाद कार्यक्रम और नेताओं की उपस्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं।  

कांग्रेस नेताओं का विवादों से पुराना नाता 

राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का एक और विवादित बयान सामने आया है। अपने भाषण के दौरान, धीरज गुर्जर ने सार्वजनिक मंच से अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी भरे अंदाज में चेतावनी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा,   

"अगर कोई प्रेम से नहीं मानता है, तो जरबे मेलने (जूते मारने) के लिए आपका बेटा धीरज तैयार है।"

धीरज गुर्जर के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा खड़ा कर दिया है और उनके बयानों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!