Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Jan, 2026 08:33 PM

जयपुर। काम के अधिकार की रक्षा हेतु मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 08 जनवरी 2026 को जयपुर स्थित तोतूका भवन, नारायण...
जयपुर। काम के अधिकार की रक्षा हेतु मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की तैयारी हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 08 जनवरी 2026 को जयपुर स्थित तोतूका भवन, नारायण सिंह सर्किल में आयोजित होगी।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तथा मीडिया चेयरपर्सन स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में मनरेगा बचाव संग्राम की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक प्रात: 11:00 बजे जयपुर स्थित तोतूका भवन, नारायण सिंह सर्किल में आयोजित होगी।
इस बैठक में एआईसीसी प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित राजस्थान से एआईसीसी पदाधिकारी, कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशी, कांग्रेस सांसद, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विधानसभा समन्वयक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।