बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जयपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 06:13 PM

muslim rashtriya manch protest in jaipur against bangladesh

जयपुर: बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार, हत्याओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जयपुर शाखा द्वारा शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जयपुर...

जयपुर: बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार, हत्याओं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की जयपुर शाखा द्वारा शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जयपुर के शहीद स्मारक, एम.आई. रोड स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल के पास आयोजित किया गया, जहां बांग्लादेश के अंतिम सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया।

 

प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में मंच के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और रैली के रूप में “बांग्लादेश मुर्दाबाद” और “हिंदुस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाए। रैली शहीद स्मारक परिसर में पहुंची, जहां प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।

 

इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक, राजस्थान प्रभारी एवं पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष (राज्य मंत्री) अबूबकर नकवी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर कड़ा संदेश दिया गया, उसी तरह बांग्लादेश में भी सनातनी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भाइयों को भयमुक्त और सम्मानजनक जीवन मिलना चाहिए।

 

राष्ट्रीय संयोजिका रेशमा हुसैन और संभाग संयोजक अब्दुल अजीज ने भी अपने संबोधन में बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर चिंता जताई और केंद्र सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग की। प्रदर्शन के पश्चात मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।

 

प्रदर्शन में मंच के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें आफताब हिंदुस्तानी, फरमान अहमद, शमशाद बेगम, उस्मान चौहान ,नवाब अली, आबिद अली , शकील पहलवान, जफर उल हसन, अब्दुल मजीद, अब्दुल मुजीब, शाकिर अहमद, साजिदअली, अनीस अहमद, फखरुद्दीन कुरैशी, मोहम्मद अमजद, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन “जय हिंद” के उद्घोष के साथ किया गया।

 

-अबूबकर नकवी, राष्ट्रीय संयोजक, राजस्थान प्रभारी, पूर्व चेयरमैन ( राज्य मंत्री)वक्फ बोर्ड राजस्थान

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!