दिगंबर जैन समाज समिति वरुण पथ मानसरोवर के चुनाव: कैलाशचंद सेठी ग्रुप के प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

Edited By Anil Jangid, Updated: 05 Jan, 2026 06:15 PM

digambar jain samaj committee elections

जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार मानसरोवर स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े, प्राचीन एवं विशाल दिगंबर जैन मंदिर की समाज समिति के चुनाव प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किए जाते हैं। इस क्रम में वर्ष 2026 के लिए समिति के चुनाव रविवार, 18 जनवरी 2026...

जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार मानसरोवर स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े, प्राचीन एवं विशाल दिगंबर जैन मंदिर की समाज समिति के चुनाव प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किए जाते हैं। इस क्रम में वर्ष 2026 के लिए समिति के चुनाव रविवार, 18 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पन्न होंगे। मतदान के पश्चात उसी दिन मतगणना कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

 

मुख्य चुनाव अधिकारी सीए उमेश जैन तथा सह चुनाव अधिकारी सुरेश जैन, एडवोकेट शैलेंद्र छाबड़ा एवं अजीत जैन के सानिध्य में यह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। सोमवार को कैलाशचंद सेठी ग्रुप के सभी 13 प्रत्याशियों ने मंदिर कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर विधिवत रूप से चुनाव प्रचार प्रारंभ किया।

 

नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों में—
अध्यक्ष पद: कैलाशचंद सेठी
उपाध्यक्ष: विनेश सौगानी
मंत्री: ज्ञानचंद बिलाला
कोषाध्यक्ष: सतीश कासलीवाल
संगठन मंत्री: वीरेश जैन टीटी
उप-संगठन मंत्री: प्रमोद बाकलीवाल

 

सहित कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु— अभिषेक जैन बिट्टू, अनिल जैन (सोडा वाले), अशोक पापड़ीवाल, नरेंद्र कासलीवाल, रमेश चंदवाड़, विमल बाकलीवाल एवं विकास काला ने नामांकन प्रस्तुत किए।

 

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कैलाशचंद सेठी ने जानकारी देते हुए कहा कि “इस बार का चुनाव केवल पदों के लिए नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता, मंदिर की गरिमा और समाज सेवा के मूल्यों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लड़ा जा रहा है। हमारी टीम के सभी प्रत्याशी कर्मठ, अनुभवी और समाजसेवा के प्रति समर्पित हैं। टीम में अनुभव के साथ-साथ युवा प्रतिभाओं को भी जोड़ा गया है, जो समाज को नई दिशा देंगे।”

 

उन्होंने समाज समिति वरुण पथ के सभी 610 मतदाताओं से अपील की कि वे समाज की एकजुटता के लिए शत-प्रतिशत मतदान कर इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाएं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!