जब एक बाल्टी बनी डोडा तस्करों को पकड़ने का हथियार, देखें Live Video

Edited By Raunak Pareek, Updated: 01 Dec, 2024 03:32 PM

rajasthan cbn team attacked by smugglers kota hanging bridge narcotics bureau

तस्कर ने फिर भागने की कोशिश में गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और CBN की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में CBN टीम में शामिल एक ड्राइवर के पैर में चोट लगी है।

मध्य प्रदेश की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम पर राजस्थान के कोटा में डोडा तस्करों ने हमला कर दिया। तस्करों ने बचने की कोशिश में पिकअप वाहन को तेज रफ्तार में रिवर्स कर टीम की गाड़ी को टक्कर मारी और करीब 10 फीट तक घसीटते हुए ले गए। इस घटना में टीम का ड्राइवर घायल हो गया।

घटना 29 नवंबर को सुबह छह बजे की है। कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया। पिकअप में 911.540 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।  

राजस्थान में मध्यप्रदेश टीम की बड़ी कार्रवाई

नाम न छापने की शर्त पर मध्य प्रदेश के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे की है। सूचना मिली थी कि डोडा-चूरा तस्करों का वाहन मनासा, नीमच (मध्य प्रदेश) से रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) होते हुए बीकानेर की ओर जा रहा है। CBN की 10 सदस्यीय टीम ने नयागांव, कोटा के हैंगिंग ब्रिज टोल पर घेराबंदी की थी। टीम ने एक गाड़ी को टोल के आगे और दूसरी को पीछे खड़ा किया था।

जैसे ही तस्करों का वाहन टोल पर पहुंचा, टीम ने उसे रोकने की कोशिश की। तस्करों ने रुकने के बजाय वाहन की स्पीड बढ़ा दी और CBN की खड़ी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी के एयरबैग खुल गए। इसके बाद तस्करों ने गाड़ी को बैक किया और एक सिविलियन वाहन को भी टक्कर मार दी। सिविलियन गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए, और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

तस्कर भागने की कोशिश में वाहन को और तेज़ी से भगाने लगे और दोबारा CBN की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में CBN टीम के एक ड्राइवर के पैर में चोट आई है। फिलहाल इस मामले में आरकेपुरम (कोटा) थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं है।

पकड़े गए दोनों तस्करों की उम्र 23-24 साल है। इनमें से एक नागौर और दूसरा बीकानेर का निवासी है। CBN टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है, जिसमें 911 किलो डोडा-चूरा भरा हुआ था। 

अधिकारियों के एक विशेष टीम ने की कार्रवाई 

मध्य प्रदेश में मादक द्रव्य विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की जावरा, रतलाम (मध्य प्रदेश) सेल के अधिकारियों को भारी मात्रा में डोडा-चूरा की तस्करी की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में रजिस्टर्ड एक पिकअप वाहन से डोडा को मनासा (मध्य प्रदेश) से बीकानेर (राजस्थान) ले जाया जा रहा था।

सूचना के आधार पर CBN जावरा सेल के अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस अभियान की निगरानी डिप्टी नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय कुमार ने की और टीम को सटीक निर्देश दिए। तस्करों को पकड़ने के लिए टीम ने 36 घंटे तक लगातार डेरा डालकर अभियान चलाया। इस संयम और समर्पण के साथ टीम ने तस्करों को दबोचने में सफलता पाई। 

आग बुझाने की बाल्टी बनी हथियार 

CBN की टीम और टोल पर मौजूद कर्मियों ने तस्करों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया। आग बुझाने वाली बाल्टियों और पत्थर मारकर भी तस्करों को रुकने पर मजबूर करने की कोशिश की गई, लेकिन तस्कर भागने में जुटे रहे।

टीम ने पिकअप ड्राइवर का 20 फीट तक पीछा करके उसे पकड़ा, जबकि दूसरी टीम ने उसके साथी को दबोच लिया। तस्करों के कब्जे से 45 बोरियों में भरा डोडा-चूरा और पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया। जब्त मादक पदार्थ, पिकअप और दोनों तस्करों को CBN की टीम अपने साथ ले गई। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना के संदर्भ में आरकेपुरम थाना प्रभारी सीआई महेश करवाल ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ही कार्यभार संभाला है और इस घटना से संबंधित कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई गई है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!