PWC बैठक में जयपुर के 18 विकास कार्यों की मंजूरी

Edited By Shruti Jha, Updated: 10 Jul, 2025 06:04 PM

approval of 18 development works of jaipur in pwc meeting

PWC बैठक में जयपुर के 18 विकास कार्यों की मंजूरी जयपुर विकास प्राधिकरण की पब्लिक वर्क कमेटी (PWC), जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में, 526 करोड़ रुपए की प्रवित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृतियाँ जारी की गई हैं। इसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर...

PWC बैठक में जयपुर के 18 विकास कार्यों की मंजूरी

जयपुर विकास प्राधिकरण की पब्लिक वर्क कमेटी (PWC), जेडीसी आनंदी की अध्यक्षता में, 526 करोड़ रुपए की प्रवित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृतियाँ जारी की गई हैं। इसके अंतर्गत कई महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है 

 प्रमुख परियोजनाएँ:

  1. रेलवे ओवर ब्रिज

    • बनी पार्क (Ram Mandir) से हसनपुर चौराहा तक तीन-लेन ओवर ब्रिज (जगह-जगह GAD अनुमोदन)

  2. दैनिक भास्कर पुलिया चौड़ीकरण

    • हाई-लेवल ब्रिज को ₹40.17 करोड़ में चौड़ा करने का निर्णय

  3. गोविंद देव जी मंदिर का आधुनिकीकरण

    • तीर्थस्थल को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु ₹5.5 करोड़ का निवेश

  4. मेट्रो और रोड्स

    • जोन 4, 5, 8, 9, 11, 12 में सड़कों, कॉलोनियों व बायपास के लिये कुल ₹430+ करोड़ स्वीकृत

  5. ज्ञान शहर और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर

    • नॉलेज सिटी में विद्युतीकरण, सूचना लाइनों के ट्रांसफर में ₹15+ करोड़ का खर्च

  6. पत्रकार रोड जंक्शन सुदृढ़ीकरण

    • 200 ft “वन्दे मातरम्” रोड से गोपालपुरा बायपास तक रोड नवीनीकरण में ₹16.26 करोड़

  7. सूरजमल सर्कल–मंदिर रोड

    • स्टील रेलिंग एवं इंटरलॉकिंग टाइल का पुनर्निर्माण ₹3.91 करोड़ में


 कुल मंजूर बजट का ढांचा

इन 18 परियोजनाओं में शामिल राशि का वर्गीकरण इस प्रकार है:

कार्य स्वीकृत राशि (₹ करोड़)
रेलवे ओवर ब्रिज & पुल चौड़ीकरण ~45
मंदिर विकास 5.5
कॉलोनी व सड़कों का नवीनीकरण ~200
बायपास/मेट्रो/IT क्षेत्र ~275

 

कुल अनुमानित राशि: लगभग ₹526 करोड़ 


 क्या मायने रखता है ये विकास?

  • ट्रैफिक राहत: रोज़ाना बढ़ रहे यातायात दबाव को कम करने में नए व्यस्त ओवरब्रिज और सड़क चौड़ीकरण मददगार।

  • धार्मिक पर्यटन में प्रोत्साहन: गोविंद देव जी मंदिर के विकास से नगर की धार्मिक पहचान को और बढ़ावा मिलेगा।

  • आधुनिकीकरण की दिशा: कॉलोनियों, सड़क, IT व ट्रांसपोर्ट नेटवर्क में सुधार, जयपुर को आधुनिक शहर की श्रेणी में बनाएगा।

  • लंबी अवधि लाभ: जानकारों का कहना है कि ये निवेश वर्ष 2030 की योजना मेंalignment करेगा, जिससे जन-कल्याण में सतत सुधार होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!