Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Jul, 2025 04:59 PM

जयपुर | पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक विजय चोपड़ा की स्वर्गीय पत्नी स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, कई दिग्गज हुए शामिल, डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,...
जयपुर | पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक विजय चोपड़ा की स्वर्गीय पत्नी स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर मेडिकल कैंप और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, कई दिग्गज हुए शामिल, स्व. स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान में कई जगहों पर मेडिकल कैंप और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस क्रम में
पंजाब केसरी राजस्थान कार्यालय में एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम और नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आमजन के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अनेक लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया,कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पंजाब केसरी कार्यालय पहुंचकर कैंप का अवलोकन किया और लोगों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब केसरी राजस्थान के सोशल मीडिया विंग और न्यूज़ डेस्क की कार्यप्रणाली को भी करीब से देखा और सराहा। इस दौरान उन्होंने पंजाब केसरी राजस्थान के
संपादक रघु आदित्य (प्रिंट) और विशाल सूर्यकांत शर्मा (डिजिटल) के साथ विशेष संवाद भी किया। कार्यक्रम में जयपुर के सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक पंकज ओझा ने कार्यक्रम में पहुंच स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा को पुष्पांजलि अर्पित की, राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी कार्यक्रम में पहुंचे और स्व. स्वदेश चोपड़ा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। डॉ. बैरवा ने भी कार्यालय का भ्रमण कर मीडिया की कार्यशैली की जानकारी ली और संस्थान के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर पंजाब केसरी परिवार, शहर के गणमान्य नागरिक, डॉक्टरों की टीम और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।