हरियालो राजस्थान, बायोफ्यूल, बंजर भूमि और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मिलावटी बायोडीजल के विनिर्माताओं एवं खुर्दरा विक्रेताओं के विरुद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही-ग्रामीण विकास मंत्री जयपुर, 9

Edited By Shruti Jha, Updated: 09 Jul, 2025 06:12 PM

rajasthan targets 10 crore plantations cracks down on adulterated biodiesel

राजस्थान के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय, जयपुर में "हरियालो राजस्थान अभियान", बायोफ्यूल प्राधिकरण, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड और ARAVALI संस्थान के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा बैठक: बायोडीजल में मिलावट पर सख्त कार्रवाई और बंजर भूमि पर वृक्षारोपण की बड़ी योजना

राजस्थान के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय, जयपुर में "हरियालो राजस्थान अभियान", बायोफ्यूल प्राधिकरण, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड और ARAVALI संस्थान के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की मुख्य बातें:

  • मिलावटी बायोडीजल पर कार्रवाई:
    मंत्री ने निर्देश दिए कि राजस्थान जैव ईंधन नियम-2019 में संशोधन कर B-100 श्रेणी के मिलावटी बायोडीजल के निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

  • बंजर भूमि पर पौधारोपण:
    राज्य में बंजर भूमि को उपयोगी बनाने के लिए रतनजोत और करंज जैसे अखाद्य तेलीय पौधों का बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। इस हेतु जिलेवार कार्ययोजना तैयार कर दीर्घकालिक रणनीति बनाई जाएगी।

  • हरियालो राजस्थान ऐप और लक्ष्य:
    पिछले साल शुरू हुए “एक पेड़ माँ के नाम” मुहिम के तहत राज्य ने 7 करोड़ पौधे लगाकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया था।
    इस वर्ष (2025-26) राज्य भर में 10 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें 2 करोड़ पौधे ग्रामीण विकास, पंचायतीराज एवं जलग्रहण विकास विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं।

  • अब तक 1.09 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 70 लाख सिर्फ मनरेगा और पंचायतीराज विभाग द्वारा किए गए हैं।

  • हरियालो राजस्थान ऐप के ज़रिए जिलेवार, विभागवार और प्रजातिवार मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही 12,000 से अधिक पंचायत पौधशालाओं की जियो टैगिंग भी हो रही है।

  • ARAVALI संस्थान की सराहना:
    मंत्री ने अरावली संस्थान के प्रशिक्षण, अध्ययन व क्षमतावर्धन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसकी सेवाएं अन्य विभागों तक भी पहुंचाई जाएं ताकि वे भी इस अनुभव का लाभ ले सकें।

बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी:

  • श्रीमती श्रेया गुहा, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास

  • श्रीमती पुष्पा सत्यानी, शासन सचिव, ग्रामीण विकास

  • श्री जुगल किशोर मीणा, सीईओ, बायोफ्यूल प्राधिकरण

  • अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!