भारतीय संस्कृति और राष्ट्रगान की गूंज लंदन की संसद में हुई,18 देशों से आये प्रतिनिधि

Edited By Kailash Singh, Updated: 04 Jul, 2025 01:24 PM

indian culture and national anthem resonated in the parliament of london

लंदन की संसद में हाऊस ऑफ कॉमन्स में ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ आयोजित हुआ। जिसमें देश-विदेश की नामी हस्तियों को ‘‘भारत गौरव अलंकरण’’ से सम्मानित किया गया। ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ द्वारा यह अवार्ड समारोह वर्ष 2012 से अनवरत जारी है। इस अवार्ड समारोह में...

भारतीय संस्कृति और राष्ट्रगान की गूंज लंदन की संसद में हुई,18 देशों से आये प्रतिनिधि

जयपुर 04 जुलाई।  लंदन की संसद में हाऊस ऑफ कॉमन्स में ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ आयोजित हुआ। जिसमें देश-विदेश की नामी हस्तियों को ‘‘भारत गौरव अलंकरण’’ से सम्मानित किया गया। ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ द्वारा यह अवार्ड समारोह वर्ष 2012 से अनवरत जारी है। इस अवार्ड समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, लंदन, इटली, स्विटजरलैंड, स्पेन, जिनेवा, पौलेंड, हांगकांग, बैंकाक सहित कई देशो के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारतीयों ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। जब भारत को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्रकार अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणीय भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ़ रही है। और इसी कारण लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में भारत गौरव सम्मान समारोह का आयोजन हो रहा है। जिन अंग्रेजों ने हम पर राज किया उनकी संसद में भारतीयों का सम्मान होना बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर समारोह में लंदन के सांसद नवेन्दु मिश्रा एवं 5 बार के सांसद विरेन्द्र शर्मा ने भी सम्बोधित किया तथा कहा कि पूरे विश्व में भारतीयों का दबदबा है और हर क्षेत्र में भारतीय कार्य कर रहे हैं । इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने कहा है कि हमें तय करना है कि हम अपने देश की माटी से इस प्रकार जुडे रहें कि हमारा अपनापन और भारतीयता लगातार आगे बढ़े। मिश्रा ने कहा है कि संस्कृति का ये 12वां आयोजन है और संस्कृति ने जयपुर मैराथन और सामाजिक जन आंदोलन और सामाजिक संचेतना का जो कार्य हाथ में ले रखा है वो अनवृत इसी प्रकार आगे बढ़ता रहेगा। मिश्रा ने कहा कि लंदन की संसद में आकर यह सम्मान समारोह आयोजित करना हम सभी के लिये गौरव की बात है। जिन विभूतियों को आज भारत गौरव अवार्ड मिला है मैं उनसे यही विनती करता हूं कि वह देश के विकास के लिए युवाओं को आगे लायें। इस अवसर पर हाऊस ऑफ लॉर्ड्स रेमी रेंजर एवं पूर्व मंत्री हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स बेरोनिस संदीप वर्मा ने कहा कि अब भारतीय पूरे विश्व में अपनी धाक जमा रहे है। जब भी हम भारतीयों से मिलते हैं तो अपनापन महसूस करते है। लंदन की संसद में आकर भारत का तिरंगा लहराना अपने आप में बड़ी बात है। इस अवसर पर प्रयाग महाकुम्भ के सलाहकार राकेश कुमार शुक्ला एवं लंदन के पूर्व मेयर सुनील चौपड़ा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के लंदन चैप्टर के चैयरमेन पंकज हर्ष एवं संस्कृति युवा संस्था के प्रदेशाध्यक्ष गौरव धामाणी ने बताया कि लंदन में वेदांता ग्रुप और वोका की संस्थापक श्रीमती किरण अग्रवाल, चेन्नई में प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सुनील खेतपालिया, सुप्रसिद्ध गीतकार और लेखक पद्मश्री-पद्मभूषण जावेद अख्तर, प्रसिद्ध कवि, लेखक व गीतकार मनोज मुन्तशिर, पद्मश्री पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार श्रीमती गुलाबो सपेरा, भारतवंशी सैन्य अधिकारी और ब्रिटिश आर्मी में मेजर मुनीष चैहान, पद्मश्री-पद्मभूषण कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. डॉ. तेजस पटेल, चार्टर्ड अकाउंटेंट चन्द्र शेखर शारदा, व्यवसाय के क्षेत्र में प्रमुख उद्यमी प्रवीण चंदन, श्रीकुमार तोशनीवाल, एमडी एवं सीईओ, एसके फाइनेंस लिमिटेड राजेंद्र कुमार सेतिया, मैरियट होटल इंटरनेशनल ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती रंजू एलेक्स, लंदन के प्रमुख इंटरप्रेन्योर विष्णु अप्पाडु, प्रमुख व्यवसायी राजवीर सिंह, टेक इंटरप्रेन्योर के हरबीर सिंह नाट, लंदन में सांसद उम्मीदवार रहीं एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजना करनानी, फैशन डिजाइनर पद्मश्री माधव अगस्ती, लंदन में प्रमुख व्यवसायी मयंक शाह, इनोवेटिव के डायरेक्टर आशीष मित्तल, व्यवसायी ललित दुआ, सीईओ एंड को-फाउंडर - ketto.org वरुण सेठ, हेड ऑफ एविएशन फाइनेंस इंवेस्टेक बैंक लंदन अजीत नारायण, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक आचार्य इंडोनेशिया डॉ.. आई मेड दरमयासा को भारत गौरव के अलंकरण से सम्मानित किया गया। साथ ही 2 छोटे बालक जिन्होंने अब तक 5 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है धीर एवं वायु परसरामका को इंटरनेशनल सुपर टेलेंटेड किड्स अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर सम्मान समारोह में अलंकृत प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, दुपट्टा देकर ‘‘भारत गौरव’’ के अलंकरण  से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्कृति युवा संस्था की ओर से यूके के पंकज हर्ष, आलोक शर्मा, गजराज सिंह एवं भारत के सीनियर आईपीएस रहे हरिप्रसाद शर्मा, नीलम मिश्रा, ऋषभ शर्मा ने किया। सभी अतिथियों को लदंन चैप्टर के चैयरमेन रॉबर्ट जी डेविस ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण हरिप्रसाद शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सौम्यता मिश्रा ने किया।  इस अवसर पर भारत का राष्ट्रगान एवं लदंन का राष्ट्रगान भी गाया। साथ ही लंदन के मिनिस्टर, सांसदगण भी उपस्थित रहे।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!