Edited By Raunak Pareek, Updated: 01 Jul, 2025 08:04 PM

जयपुर सेशन कोर्ट को एक बार फिर बम धमाके की धमकी दी गई है। आधिकारिक ई-मेल आईडी पर आए धमकी भरे मेल के बाद कोर्ट प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराकर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
जयपुर की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर बड़ी चुनौती के सामने खड़ी हो गई है। जयपुर सेशन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। यह धमकी कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर दोपहर को प्राप्त हुई, जिसके बाद कोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। फिलहाल बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल दोपहर में मिला था। इसके बाद कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। ई-मेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन की जानकारी के लिए साइबर टीमों को लगाया गया है।
करीब 2 बजे से शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु सामने नहीं आई है। सर्च ऑपरेशन के बाद कोर्ट परिसर को सुरक्षित घोषित करने के बाद ही सामान्य कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।
29 मई को भी मिल चुकी धमकी -
गौरतलब है कि इससे पहले भी 29 मई को जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट को बम ब्लास्ट की धमकी भरे ई-मेल मिले थे। उस मामले में धमकी देने वाला खुद को पूर्व नक्सली बता रहा था और तीन अलग-अलग आईडी से धमकी भेजी गई थी। उस दिन भी पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराकर घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, हालांकि कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी।
लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और साइबर टीमें इस मामले में जल्द ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई हैं।