जयपुर में आरएलडी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Jul, 2025 06:14 PM

rld s state level workers conference concluded in jaipur

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का बहुप्रतीक्षित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान...

जयपुर में आरएलडी का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
जयपुर। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का बहुप्रतीक्षित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरएलडी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान की।

सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना द्वारा मुख्य अतिथि का पारंपरिक किसान का हल, प्रतीक चिन्ह और साफा भेंट कर स्वागत  हुआ। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का भी साफा और प्रतीक चिन्ह देकर  सम्मान किया गया।

अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि 
हमारी प्राथमिकता राजस्थान में संगठन को ज़मीनी स्तर तक मजबूत करना है। चौधरी चरण सिंह की विचारधारा के अनुरूप हम किसानों, नौजवानों और वंचित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। प्रदेश के युवाओं को जोड़कर हर गाँव और कस्बे में जनसुनवाई के केंद्र खोलने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब दो दलों के विकल्प से आगे बढ़ना चाहती है। "अगर हमारे कार्यकर्ता ईमानदारी से मेहनत करें तो आरएलडी एक सशक्त तीसरा विकल्प बन सकता है।"
चौधरी ने राजस्थान में ईआरसीपी योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कई योजनाएं बेहतरीन होते हुए भी वंचितों तक नहीं पहुंच पातीं। ऐसे में आरएलडी उन तक पहुंचकर उनके हक की लड़ाई लड़ेगी।

जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में केंद्र की योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक उतारने में आरएलडी सक्रिय भूमिका निभाएगी। आगामी चुनावों में किसान निर्णायक भूमिका निभाएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने घोषणा करते हुए कहा कि हर संभाग में एक-एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। इसके बाद यह अभियान तहसील स्तर तक पहुंचेगा। कार्यकर्ताओं की मांग है कि निकाय और पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़े जाएं, जिस पर विचार चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से चौधरी चरण सिंह और डॉ. भीमराव अंबेडकर की विधानसभा परिसर में प्रतिमाएं लगाने की मांग की जाएगी। इस दौरान अन्य संगठनों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की ।जिसमें आशा देवासी ने पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर पार्टी का दामन थामा साथ ही सोनिया चौधरी और जगदीश प्रसाद बैरवा ने भी पार्टी की सदस्यता ली ।

पार्टी के नेताओं ने मंच से चौधरी चरण सिंह की किसान-हितैषी नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि किसान किसी एक जाति का नहीं, बल्कि सभी जातियों का प्रतिनिधि होता है। आरएलडी सभी वर्गों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी।साथ ही यह स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय लोकदल भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार के साथ गठबंधन में रहकर जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देगा और हर स्तर पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेगा। सम्मेलन में मंच पर कई राष्ट्रीय नेता मौजूद रहे, जिनमें त्रिलोक त्यागी (राष्ट्रीय महासचिव संगठन), मलूक नागर (राजस्थान प्रभारी), अनिल कुमार जाटव (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश), डॉ. सुभाष गर्ग (विधायक, भरतपुर), चंदन चौहान गुर्जर (सांसद, बिजनौर), अब्दुल सगीर खान (पूर्व विधायक), महेंद्र प्रताप चौधरी (राष्ट्रीय सचिव), अभिनय चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा आरएलडी) एवं वरिष्ठ नेता मनोज चौधरी ,उपाध्यक्ष देवीसिंह ,महासचिव राजपाल चौधरी एवं सुरजीत चौधरी समेत अनेक युवा नेता उपस्थित रहे 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!