विद्याधर नगर विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली रिव्यू मीटिंग

Edited By Kailash Singh, Updated: 05 Jul, 2025 07:54 PM

timely resolution of public problems is our top priority  diya kumari

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए रिव्यू मीटिंग ली। बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर, एनएचएआई, रीको, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, वन...

विद्याधर नगर विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ली रिव्यू मीटिंग

जयपुर, 5 जुलाई 2025: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए रिव्यू  मीटिंग ली। बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम ग्रेटर, एनएचएआई, रीको, पीडब्ल्यूडी, जलदाय विभाग, वन विभाग,शिक्षा,पुलिस और मेट्रो प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कई प्राथमिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सड़कों की स्थिति, जलभराव की समस्या, सीवरेज और ड्रेनेज कार्यों की प्रगति, ऑक्सीजन पार्क, बीआरटीएस कॉरिडोर, पेयजल पाइपलाइन, अतिक्रमण हटाने और पुलिया निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।

मुख्य बिंदु जो चर्चा में रहे:

विद्याधर नगर की सड़कों और जल भराव से संबंधित प्रस्तावों की स्वीकृति व वर्तमान स्थिति।

बीआरटीएस कॉरिडोर, सीकर रोड वर्क और ड्रेनेज कार्य की प्रगति रिपोर्ट।

ऑक्सीजन पार्क की स्थिति, बजट में घोषित कार्यों की अद्यतन जानकारी।

कई वार्डों में सीवरेज और ड्रेनेज प्लान को शीघ्र लागू करने के निर्देश।

बारिश के मौसम को देखते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों की तत्काल पहचान और समाधान के निर्देश।

अवैध अतिक्रमण हटाकर प्रस्तावित सड़कों का निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश।

हरमाड़ा, मुरलीपुरा सेटेलाइट हॉस्पिटल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित मेडिकल परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा।

बीसलपुर परियोजना के तहत पाइप लाइन और टंकी निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा।

वन विभाग की भूमि पर अटके कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने हेतु निर्देश।

टोंटी मोड़ तक मेट्रो विस्तार और एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित अंडरपास कार्यों की अद्यतन जानकारी।

उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों की समयबद्ध रूप से पूर्ति सुनिश्चित की जाए और जनसमस्याओं के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने मानसून के दृष्टिगत जलभराव, सीवर डैमेज और सड़कों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!