एक भारत, श्रेष्ठ भारत का आह्वान: जयपुर में डीजीपी राजीव शर्मा खुद दौड़े पुलिसकर्मियों के साथ, गूंजा एकता का संदेश

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 01 Nov, 2025 10:38 AM

run for unity jaipur dgp rajeev sharma leads national unity marathon

जयपुर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में डीजीपी राजीव शर्मा खुद पुलिसकर्मियों और नागरिकों के साथ दौड़े। राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए पुलिस मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ।

जयपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी जयपुर ने राष्ट्रीय एकता का अद्भुत दृश्य देखा। “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प के साथ आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ (राष्ट्रीय एकता दौड़) में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा स्वयं पुलिसकर्मियों और नागरिकों के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़े।

राजधानी की सड़कों पर शुक्रवार सुबह देशभक्ति और एकता का उत्साह उमड़ा। गांधी सर्किल से प्रारंभ होकर बिड़ला मंदिर, रामबाग और अंबेडकर सर्किल से गुजरती यह दौड़ अमर जवान ज्योति पर संपन्न हुई, जहाँ एकता और अखंडता के जयघोष गूंज उठे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सैकड़ों पुलिसकर्मी, विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने मिलकर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संदेश दिया।

राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया गया

दौड़ के सफल समापन के बाद पुलिस मुख्यालय (PHQ) में विशेष राष्ट्रीय एकता शपथ समारोह आयोजित किया गया।
डीजीपी राजीव शर्मा ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हवा सिंह घुमरिया, बीजू जॉर्ज जोसेफ, रूपिंदर सिंह, भूपेंद्र साहू, बी.एल. मीणा, और पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सहित पुलिस मुख्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सभी ने एक स्वर में देश की संप्रभुता, अखंडता और भाईचारे को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

कर्म से दिखी राष्ट्रीय एकता की भावना

जयपुर की सड़कों पर जब डीजीपी खुद पुलिसकर्मियों और युवाओं के साथ दौड़े, तो संदेश स्पष्ट था — “राष्ट्रीय एकता केवल शब्द नहीं, यह कर्म से दिखाने की भावना है।”

इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब नागरिक और सुरक्षा बल साथ मिलकर कदम बढ़ाते हैं, तो “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का सपना और सशक्त होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!