जयपुर में चार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स की गुरुवार से होगी शानदार शुरुआत– AICFF और 16 IFF 2025 के अवॉर्ड्स घोषित

Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Aug, 2025 04:50 PM

jiff aryan film festival 2025 jaipur

जयपुर में JIFF और आर्यन रोज फाउंडेशन द्वारा 28-29 अगस्त को चार बड़े इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स का आयोजन किया गया। AICFF और 16IFF समेत कई श्रेणियों में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों को सम्मानित किया गया।

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) और आर्यन रोज फाउंडेशन द्वारा 28 और 29 अगस्त तक दो दिवसीय चार बड़े फिल्म फेस्टिवल्स  8वाँ आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर (AICFF) 2025,  10वाँ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (16IFF) 2025, लॉन्चिंग एडिशन – कल्चर एंड टूरिज़्म फिल्म फेस्टिवल (CTFF)  और वर्ल्ड स्टूडेंट फिल्म फेस्टिवल (WSFF) का आयोजन एक साथ रयान इंटरनेशनल स्कूल, वीटी रोड, डॉल्फ़िन हाई स्कूल, प्रताप नगर, वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर और ज्ञान विहार स्कूल, मालवीय नगर में गुरूवार और शुक्रवार को होगा.

अवार्डेड फिल्मों की सूची: 8वाँ आर्यन इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ जयपुर (AICFF) 2025

भारत की जीवन जे कंग की "बाहुबली: क्राउन ऑफ़ ब्लड सीजन 1- एपिसोड 6" को बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन, स्टूडेंट शार्ट एनिमेशन केटेगरी में फ्रांस की क्युन्ग्लिंग किम निर्देशित मेमोरी रेंटल स्टोर को बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन, बेस्ट शॉर्ट फिक्शन चीन की द लॉस्ट गोट, शुआई वांग निर्देशित की घोषणा की गई.फीचर फिक्शन केटेगरी में नरेश कुमार निर्देशित तमिल फिल्म क्लोज्ड गेट को बेस्ट फीचर फिक्शन, एनिमेशन फीचर केटेगरी में एंड्रे कादि की फ्रेंच फिल्म होला फ्रीडा को बेस्ट एनिमेशन फीचर, डॉक्यूमेंट्री फीचर में सोनाली राजकुमार देवनानी की फिल्म द डिवाइन हसल को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की घोषणा की गई.

अवार्डेड फिल्मों की सूची: 10वाँ सिक्सटीन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स (16IFF) 2025

फीचर फिक्शन केटेगरी में दिम्त्री द्वारा निर्देशित रूस की फिल्म अबाउट पीपल अबाउट वार को बेस्ट फीचर फिक्शन, एनिमेशन शॉर्ट केटेगरी में मिलेटा पोस्टिक निर्देशित सर्बियन फिल्म चारदाक को बेस्ट शॉर्ट एनिमेशन, एनिमेशन फीचर में इसामू द्वारा निर्देशित जापानी फिल्म ड्रैगन हार्ट को बेस्ट एनिमेशन फीचर,  इसके साथ ही डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट में भारत की इप्शिता भट्टाचार्य की बंगाली फिल्म द ब्लीडिंग टाइड को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिक्शन में ब्रिटेन की माइक अलटोफ्ट की द सिल्वर लाइनिंग को बेस्ट शॉर्ट फिक्शन  की घोषणा की गई.

फेस्टिवल के पहले दिन गुरुवार को दिखाई जाने वाली फ़िल्में

बाहुबली द क्राउन ऑफ़ ब्लड सीजन 1 एपिसोड 6, वेयर आई बिगिन, डेड ड्रॉप, बिफोर द डॉन , लिंगर, रिडेम्पशन, द येलो फाइल, सिंबॉउन्ड, बिहाइंड थे स्माइल, झूठन, थैंक यू ज़िंदगी, लीजेंड ऑफ़ हनुमान, जयपुर एस अ कल्चर कैपिटल, भेल, डंडेलिओंस गर्ल, ब्रिज, ड्रीम, डोकीयू,  मेमोरी रेंटल स्टोर, बियॉन्ड द क्रक्स, द ब्लीडिंग टाइड, बार्बी डॉल, फालटर, आदि फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएंगी। ये फिल्म विभिन्न केटेगरी जैसे एनिमेशन शॉर्ट, फीचर फिक्शन, फीचर शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री फीचर आदि से हैं।  भारत के अलावा ये फिल्में फ्रांस, ब्रिटेन, जापान, सर्बिआ, आदि देशों से अलग-अलग भाषाओँ में हैं।

द्वारा 2 से 7 मिनट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता 

विशेष रूप से, JIFF द्वारा 2 से 7 मिनट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर से 29 स्कूलों और 9  कॉलेजों के विद्यार्थियों की 42 फ़िल्में नामांकित हुई हैं, 38 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग होगी। विद्यार्थियों ने कला, संस्कृति और समसामयिक विषयों पर रचनात्मक लघु फ़िल्में बनाई हैं। 2 -7 मिनट मूवी मेकिंग कम्पटीशन में गुड़गांव, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, अमृतसर, अहमदाबाद आदि शहरों के विद्यालय और यूनिवर्सिटी शामिल है। गौरतलब है कि इस कम्पटीशन की अवार्ड् सेरेमनी और प्रमाण-पत्र वितरण इसी वर्ष अक्टूबर माह में किया जायेगा।   

पुरस्कारों की पूरी सूची और कार्यक्रम के लिए: www.jiffindia.org

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!