जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में 09 जनवरी को आयोजित होगा अलंकरण समारोह

Edited By Anil Jangid, Updated: 07 Jan, 2026 05:40 PM

sapt shakti command honors officers jcos and soldiers at jaipur

जयपुर: राष्ट्र की सेवा में अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों एवं सैनिकों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, विशिष्ट कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित करने हेतु सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह का आयोजन 09 जनवरी 2026 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन...

जयपुर: राष्ट्र की सेवा में अधिकारियों, जूनियर कमीशंड अधिकारियों एवं सैनिकों द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस, विशिष्ट कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित करने हेतु सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह का आयोजन 09 जनवरी 2026 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान द्वारा की जाएगी।

 

यह अलंकरण समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, चयनित यूनिटों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउथ वेस्टर्न कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, वेटरन अचीवर्स तथा सिविल प्रशासन के अधिकारियों को भी उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

09 जनवरी 2026 को सेना मेडल (वीरता), सेना मेडल (विशिष्ट), युद्ध सेवा मेडल एवं विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, यूनिटों को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, साउथ वेस्टर्न कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही, वेटरन अचीवर्स एवं सिविलियन अचीवर्स को विभिन्न क्षेत्रों में, विशेषकर सैन्य–नागरिक समन्वय (मिलिट्री–सिविल फ्यूज़न) को प्रोत्साहित करने में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

 

यह अलंकरण समारोह भारतीय सेना की वीरता, पेशेवर उत्कृष्टता एवं निस्वार्थ सेवा को मान्यता देने की दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह समारोह सभी रैंकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जिससे वे राष्ट्र की सेवा में भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं का अनुसरण करें।

-ले. कर्नल निखिल धवन, जन संपर्क अधिकारी (रक्षा), जयपुर (राजस्थान)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!