जयपुर में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सामाजिक संगठनों ने उठाई आवाज

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 04 Oct, 2025 08:59 PM

protest in jaipur against the arrest of sonam wangchuk

जयपुर । लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सच्चे देशभक्त सोनम वांगचुक की भारत सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ जयपुर में कड़ा विरोध दर्ज किया गया।

जयपुर । लद्दाख में सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित सच्चे देशभक्त सोनम वांगचुक की भारत सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारी के खिलाफ जयपुर में कड़ा विरोध दर्ज किया गया। शनिवार को आमेर स्थित गांधी चौक में जयपुर नागरिक समिति और विभिन्न सामाजिक-पर्यावरण संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तख्तियों और नारों के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस स्थान पर हुआ जहां बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पर्यटक मौजूद रहते हैं, जिससे संदेश वैश्विक स्तर तक पहुंच सके।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भारत सरकार कई वर्षों से संवैधानिक मूल्यों की अनदेखी कर जनता की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस शख्स को पूरे विश्व ने नवाचार और पर्यावरण संरक्षण कार्यों के लिए सम्मानित किया है, उसी सोनम वांगचुक को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर जोधपुर जेल में बंद किया गया है।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि न तो उनके परिवार को उनसे मिलने दिया जा रहा है और न ही कोई आधिकारिक जानकारी दी जा रही है। आरोप यह भी लगाए गए कि उनकी पत्नी का गाड़ी से पीछा किया जा रहा है और परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

इस मौके पर पूर्व महाधिवक्ता जी.एस. बाफना, गांधीवादी विचारक सवाई सिंह, धर्मवीर कटेवा, आर.आर. तिवारी, भाईचारा फाउंडेशन के विचार व्यास, अधिवक्ता रुपिन काला सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांधीवादी और अहिंसक तरीके से सरकार की नीतियों के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!