जयपुर समारोह की तैयारी तेज़: शहर झिलमिलाएगा रोशनी से, नौ रत्नों को मिलेगा ‘जयपुर गौरव सम्मान’

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 07 Nov, 2025 08:33 PM

preparations for the jaipur festival are in full swing

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर अपनी सांस्कृतिक पहचान, परंपरा और विरासत के रंगों में सराबोर होने जा रही है। मौका का है जयपुर समारोह का।

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर एक बार फिर अपनी सांस्कृतिक पहचान, परंपरा और विरासत के रंगों में सराबोर होने जा रही है। मौका का है जयपुर समारोह का।   

शहर की संस्कृति, कला और परंपरा को सहेजने और लुप्तप्राय हो रही सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करके उससे आमजन जोडने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे इस जयपुर समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में सांसद मंजू शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई | 
बैठक में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, मेयर, पूर्व मेयर, स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ. निधि पटेल, तथा ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी आदि शामिल रहे।

जयपुर के ‘नव रत्न’ होंगे सम्मानित।
इस बैठक में जयपुर के नौ-रत्नों जिन्होंने यहां कि कला-संस्कृति, शिक्षा, उद्योग और पर्यटन व समाजसेवा आदि में शहर को नई पहचान दिलाई अथवा विशेष पहचान दिलाई, उनको ‘‘जयपुर गौरव सम्मान‘‘ प्रदान किया जाएगा।

रोशनी से जगमगाएगा पूरा शहर।
समारोह के अवसर पर सरकारी भवनों, ऐतिहासिक इमारतों और दरवाजों को  रंगबिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। जयपुर के प्रमुख गेटों पर शहनाई वादन कार्यक्रम होंगे, जो शहर की विरासत और सौंदर्यता को चार चांद लगा देंगे; 

संस्कृति और मनोरंजन का संगम।
जयपुर समारोह के दौरान शहर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे ढूढाड की गाली बाजी, ख्याल, लोक नृत्य, ग़ज़ल संध्या, स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी अपनी विविध कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ऐसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे नई पीढ़ी जयपुर की संस्कृति को नज़दीक से जाने-समझे और उसमें शहर की विरासत के प्रति गर्व की भावना जागृत हो।

शहर की आत्मा का उत्सव-मंजू शर्मा ।
जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा जयपुर समारोह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि शहर की आत्मा का उत्सव है। इसका उद्देश्य जयपुर की संस्कृति, कला और परंपरा को पुनर्जीवित कर आमजन से जोड़ना है। रोशनी, संगीत और संस्कृति से सजा यह उत्सव पूरे शहर को एक सूत्र में पिरो देगा।

जयपुर बनेगा रोशनी और संस्कृति का प्रतीक।
जयपुर समारोह के माध्यम से शहरवासी न केवल अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जुड़े रहेंगे, बल्कि यह आयोजन पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। हर उम्र के नागरिकों के लिए इसमें कुछ न कुछ खास होगा। 

यूं हुई शुरूआत 
भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्व. भंवरलाल शर्मा की प्रेरणा से शहर की सांस्कृतिक ऐतिहासिक विरासत को सहेजने के लिए जयपुर समारोह की शुरूआत की गई थी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!