Edited By Shruti Jha, Updated: 24 Jul, 2025 03:51 PM

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने आज आगामी "जयपुर जिला जूनियर (U-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025" का पोस्टर विमोचन किया। इस चैम्पियनशिप का आयोजन जयपुर चेस अकादमी एवं जयपुर चेस क्लब मिलकर कर रहे हैं।
जयपुर जिला जूनियर (U-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर विमोचन
जयपुर, 24 जुलाई 2025: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने आज आगामी "जयपुर जिला जूनियर (U-19) ओपन एवं गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025" का पोस्टर विमोचन किया। इस चैम्पियनशिप का आयोजन जयपुर चेस अकादमी एवं जयपुर चेस क्लब मिलकर कर रहे हैं।
टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता 2 और 3 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। यह एक महत्वपूर्ण चयन प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से चयनित खिलाड़ी राजस्थान स्टेट जूनियर चेस चैम्पियनशिप 2025 में जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने टूर्नामेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की:
-
पात्रता: जयपुर निवासी खिलाड़ी जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद हुआ हो, वे ही इस टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।
-
राउंड: कुल 7 राउंड खेले जाएंगे।
-
टाइम कंट्रोल: प्रत्येक खिलाड़ी को 30 मिनट और प्रति चाल 10 सेकंड का अतिरिक्त समय मिलेगा।
-
इनामी राशि: कुल ₹15,000 नकद के साथ-साथ ट्रॉफी और मेडल भी दिए जाएंगे।
-
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: इच्छुक खिलाड़ी 27 जुलाई 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
यह टूर्नामेंट सेंट सोल्जर पब्लिक स्कूल, सी स्कीम, जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन समारोह के दौरान महापौर सौम्या गुर्जर ने बच्चों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने और मानसिक विकास के लिए शतरंज जैसे खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।