Edited By Sourabh Dubey, Updated: 18 Jul, 2025 08:11 PM

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) के लिए प्रमोशन का बड़ा अवसर सामने आया है। पुलिस मुख्यालय, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा योग्य उप निरीक्षकों से पुलिस निरीक्षक (Inspector) के 605 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
जयपुर। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) के लिए प्रमोशन का बड़ा अवसर सामने आया है। पुलिस मुख्यालय, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा योग्य उप निरीक्षकों से पुलिस निरीक्षक (Inspector) के 605 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आईजी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया वर्ष 2022-23 की योग्यात्मक परीक्षा के तहत की जा रही है। इन पदों में सामान्य वर्ग के लिए 444, अनुसूचित जाति के लिए 95, और अनुसूचित जनजाति के लिए 66 पद आरक्षित हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
सीआईडी (सीबी) के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के अनुसार आवेदन के लिए ये शर्तें होंगी:
विशेष प्रावधान:
-
जयपुर पुलिस आयुक्तालय के वे सहायक उप निरीक्षक, जो 2017-18 की चयन सूची में थे, लेकिन पीसीसी पास नहीं कर पाए थे, उन्हें प्रोविजनल रूप से शामिल किया जाएगा।
-
सीधी भर्ती के उप निरीक्षक, जिन्हें कोर्ट आदेश से नियुक्ति और वरिष्ठता मिली है, उन्हें भी प्रोविजनल शामिल किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
परीक्षा का आयोजन राजस्थान पुलिस मुख्यालय के स्थायी आदेश 14/2020 और संशोधित आदेश 02 जून 2021 तथा पत्रांक 12 अगस्त 2024 के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन फार्म और विस्तृत जानकारी www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।