Edited By Sourabh Dubey, Updated: 15 Jul, 2025 07:09 PM

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं JNU इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर (JNUIMSRC) ने वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे के अवसर पर एक प्रभावशाली कंटिन्युअस मेडिकल एजुकेशन (CME) सत्र का आयोजन किया। यह आयोजन ब्यूनस इंटरनेशनल...
जयपुर। जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं JNU इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर (JNUIMSRC) ने वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे के अवसर पर एक प्रभावशाली कंटिन्युअस मेडिकल एजुकेशन (CME) सत्र का आयोजन किया। यह आयोजन ब्यूनस इंटरनेशनल प्रा. लि. के सहयोग से प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संदीप बक्शी, चांसलर – जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा: "वर्ल्ड प्लास्टिक सर्जरी डे न केवल चिकित्सा इनोवेशन का उत्सव है, बल्कि यह रोगी देखभाल, वैश्विक सहयोग और सतत शिक्षा के महत्व को रेखांकित करता है। JNU हॉस्पिटल एक हेल्थकेयर सेंटर से कहीं आगे, नवाचार, करुणा और अनुसंधान का प्रतीक बन चुका है।"
प्रमुख व्याख्यानों में शामिल रहे:
-
"The Dacoit and the Doctor: 19वीं सदी के जूनागढ़ में प्लास्टिक सर्जरी का पुनरुत्थान" – डॉ. संदीपन मुकुल, निदेशक, प्लास्टिक सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल
-
"Impacting Lives: The Plastic Surgeon’s Way" – डॉ. संगीता ठाकुरानी, प्रोफेसर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज
-
डॉ. प्रदीप गोयल, विभागाध्यक्ष, प्लास्टिक सर्जरी, JNUIMSRC
-
डॉ. सत्यव्रत मोहती, प्रोफेसर, JNUIMSRC द्वारा संचालित अन्य सत्र
इस शैक्षणिक कार्यक्रम में जयपुर के प्रमुख प्लास्टिक सर्जनों, चिकित्सा शिक्षकों और पीजी छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य चिकित्सा समुदाय के बीच संवाद, शोध, नवाचार और अंतर्विषयक विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि ऐसे CME प्लेटफॉर्म न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि भविष्य की चिकित्सा दिशा तय करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।