जयपुर में पहली बार-नए आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी का आगाज़ 13 को

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 12 Oct, 2025 07:50 PM

for the first time in jaipur a grand exhibition on new criminal laws begins on

जयपुर ।  देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर राजधानी जयपुर में 13 अक्टूबर से एक भव्य व आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

जयपुर ।  देश में लागू हुए नवीन आपराधिक कानूनों को लेकर राजधानी जयपुर में 13 अक्टूबर से एक भव्य व आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा किया जाएगा।

इस विशेष दिन यानी 13 अक्टूबर को प्रवेश केवल आमंत्रण पत्र के माध्यम से ही होगा, जबकि 14 से 18 अक्टूबर तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आमजन व हितधारक बिना आमंत्रण पत्र के इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और नए आपराधिक कानूनों की जानकारी रोचक व शिक्षाप्रद ढंग से प्राप्त करें। प्रदर्शनी में सूचनात्मक प्रदर्शितियां, प्रतियोगिताएं, सेल्फी पॉइंट्स और फ़ूड स्टॉल्स भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

यह आयोजन न केवल कानून की समझ को जन-जन तक पहुंचाएगा, बल्कि ‘नए भारत के नए कानून’ की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!