राजस्थान के 9 टोल बूथ पर लागू हुआ FASTag Annual Pass, जानें कैसे बनवाएं सालाना पास

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 16 Aug, 2025 03:08 PM

fastag annual pass implemented at 9 toll booths in rajasthan

केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से नेशनल हाईवे पर FASTag वार्षिक पास शुरू किया। राजस्थान के 9 टोल बूथ पर 3,000 रुपए में बनवाएं पास और बार-बार टोल भुगतान का झंझट खत्म करें।

जयपुर : केंद्र सरकार ने 15 अगस्त से नेशनल हाईवे पर FASTag वार्षिक पास (Annual Pass) लागू कर दिया है। इस पास की कीमत 3,000 रुपए है और यह 200 टोल क्रॉसिंग या एक वर्ष (जो पहले पूरा हो) तक वैध रहेगा। इसका उद्देश्य बार-बार टोल भुगतान की झंझट को खत्म करना है।

राजस्थान में 9 टोल बूथ जहां मिलेगा वार्षिक पास:

बरखेड़ा टोल प्लाजा (जयपुर) – नेशनल हाईवे 12, चाकसू के पास शिवदासपुरा क्षेत्र

सोनवा टोल प्लाजा (टोंक) – नेशनल हाईवे 12, जयपुर-देवली मार्ग

मेथून टोल प्लाजा (झालावाड़) – नेशनल हाईवे 52

किशोरपुरा टोल प्लाजा (कोटा) – नेशनल हाईवे 52, देवली की ओर

मंडावरा टोल प्लाजा (राजसमंद) – नेशनल हाईवे 58

रायपुर टोल प्लाजा (पाली) – नेशनल हाईवे 14

इंद्रानगर टोल प्लाजा (पाली) – नेशनल हाईवे 14

बिरामी टोल प्लाजा (सिरोही) – नेशनल हाईवे 14

उथमण टोल प्लाजा (सिरोही) – नेशनल हाईवे 14

कौन ले सकता है वार्षिक पास:

फिलहाल सुविधा केवल निजी कारों के लिए है।

अगर एक साल से पहले ही 200 बार टोल क्रॉस हो जाए, तो 3,000 रुपए रिचार्ज करके फिर से पास लिया जा सकता है।

FASTag Annual Pass लेने की प्रक्रिया:

'राजमार्ग यात्रा' मोबाइल ऐप डाउनलोड करें या NHAI की वेबसाइट पर जाएं।

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर और FASTag ID दर्ज करें।

पात्रता जांचें।

डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से 3,000 रुपए का भुगतान करें।

भुगतान के 2 घंटे के भीतर पास एक्टिव हो जाएगा और SMS के जरिए कन्फर्मेशन मिलेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सामान्यतः लोगों को सालभर में 10,000 रुपए तक टोल देना पड़ता था। लेकिन वार्षिक पास के जरिए केवल 3,000 रुपए खर्च होंगे, जिससे लगभग 7,000 रुपए की बचत होगी।

फायदा: 

सालभर में 200 टोल क्रॉस कर पाएंगे।

प्रति टोल लागत लगभग 15 रुपए आएगी।

केवल नेशनल हाईवे यात्रा के लिए मान्य।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!