शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पूर्णिमा विश्वविद्यालय के वार्षिक कार्यक्रम “उद्गम 2025” में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Aug, 2025 01:39 PM

ravindra bhati attended the annual program of purnima university

जयपुर स्थित पूर्णिमा विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महोत्सव “उद्गम 2025” में आज शिव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं जन-प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य...

जयपुर, 14 अगस्त 2025 । जयपुर स्थित पूर्णिमा विश्वविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक महोत्सव “उद्गम 2025” में आज शिव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं जन-प्रतिनिधि  रविन्द्र सिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के दौरान भाटी ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया और अपने जीवन के शुरुआती संघर्षों तथा व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ निश्चय, मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ा जा सकता है। श्री भाटी ने छात्रों को संदेश दिया कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, नैतिकता और आत्मविश्वास जीवन की सच्ची पूंजी हैं, और इन्हीं के बल पर सफलता के मार्ग प्रशस्त होते हैं।

अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने, समय का सदुपयोग करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग अवसरों से भरा हुआ है, किंतु इन अवसरों का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जो कठिन परिश्रम और आत्म-नियंत्रण के साथ आगे बढ़ते हैं।

पूर्णिमा विश्वविद्यालय प्रशासन ने भाटी का स्वागत स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। वहीं भाटी ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास में अध्यापकों एवं समस्त स्टाफ के योगदान और प्रेरणादायी व्यक्तित्व की सराहना की।

कार्यक्रम के अंत में भाटी ने विश्वविद्यालय परिसर का अवलोकन किया तथा उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रबंधन एवं संकाय को उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!