Edited By Kailash Singh, Updated: 10 Aug, 2025 04:46 PM

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति ने प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन तोड़ने और सार्वजनिक तौर पर नेतृत्व पर सवाल उठाने के आरोप में की गई है।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति ने प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन तोड़ने और सार्वजनिक तौर पर नेतृत्व पर सवाल उठाने के आरोप में की गई है। अनुशासन समिति अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के अनुसार, 20 जून को जानू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उनसे पार्टी विरोधी गतिविधियों और बयानों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था। तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर समिति ने यह निर्णय लिया।
नोटिस के बाद भी जानू सोशल मीडिया पर पार्टी लाइन से हटकर पोस्ट करते रहे। हाल ही में उन्होंने झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पद पर हर्षिनी कुलहरि की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए फेसबुक पोस्ट की थी, जिसमें अन्य नेताओं के नाम लेकर उनकी योग्यताओं की तुलना की गई थी। इस पोस्ट पर कई तीखे कमेंट आए, जिससे पार्टी की फजीहत हुई। जानू ने प्रतिक्रिया में कहा, "राजेंद्र राठौड़ के बयान के बाद ही मुझे इशारा मिल गया था। पार्टी के अंदर हो या बाहर, मैं सवाल उठाता रहूंगा।"लखावत ने आदेश में लिखा है कि जानू की टिप्पणियां बार-बार पार्टी की रीति-नीति और निर्णयों के खिलाफ रही हैं, जो अनुशासनहीनता की परिभाषा में आती हैं।