Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 06 Aug, 2025 02:29 PM

जयपुर । राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. हरिशंकर भाभड़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की
जयपुर । राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. हरिशंकर भाभड़ा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि स्व. भाभड़ा 1990 से अक्टूबर 1994 तक विधानसभा अध्यक्ष रहे और 1994 से 1998 तक उप-मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए भी उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर विधान सभा के वरिष्ठ उप सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, उप सचिव सुशील कुमार शर्मा, प्रवीण मिश्रा, इन्द्रा शर्मा, प्रधान सन्दर्भ एवं अन्वेषण अधिकारी विनोद मिश्रा, सहायक सचिव धर्मचन्द मिश्रा, दिनेश कुमार जैन, दिनेश कुमार राव एवं भाभडा के परिवारजन सुरेन्द्र भाभडा व गौरव भाभडा सहित विधानसभा के अधिकारीगण व कर्मचारियों ने स्व. भाभडा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।