आम आदमी पार्टी ने राजस्थान संगठन को किया भंग

Edited By Kailash Singh, Updated: 16 Aug, 2025 04:24 PM

aam aadmi party dissolved its rajasthan organization

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने गुरुवार की शाम को केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर राजस्थान की सभी कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के पश्चात् धीरज टोकस लगातार प्रदेशभर के सभी जिलों में जाकर...

दिल्ली/जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने गुरुवार की शाम को केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श कर राजस्थान की सभी कार्यकारिणी को भंग करने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के पश्चात् धीरज टोकस लगातार प्रदेशभर के सभी जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया और कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के आधार पर नए सिरे से संगठन विस्तार करने के लिए वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया। धीरज टोकस ने जारी विज्ञप्ति ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, राजस्थान में बहुत बड़ा स्कोप है और प्रदेश को तीसरे विकल्प की बहुत आवश्यकता हैं, अभी तक भाजपा और कांग्रेस अदला बदली का खेल खेलकर प्रदेश की जनता को ना केवल गुमराह कर रहे बल्कि मूलभूत सुविधा जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार तक में सुविधा उपलब्ध करवाने में पूरी तरफ से विफल रही है। प्रदेश मुख्य मुद्दों पर चर्चा ना कर प्रदेश की जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है। अगले सप्ताह जयपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी और प्रदेश में संगठन विस्तार के लिए सदस्यता अभियान का कैंपेन लॉन्च किया जाएगा। भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजसेवी पार्टी ज्वाइन करने के इच्छुक है जिन्हें सदस्यता अभियान के तहत पार्टी ज्वाइन करवाने का काम कर प्रदेश की जनता को उनका मजबूत संगठन और तीसरा विकल्प दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों में पूरी मजबूती और ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी और अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!