Edited By Raunak Pareek, Updated: 03 May, 2025 08:55 PM

राजस्थान विश्वविद्यालय ने 1.5 लाख से अधिक छात्रों की डिग्रियों को मंजूरी दी है। 15 मई को 34वां दीक्षांत समारोह आयोजित होगा जिसमें 117 छात्रों को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।
राजस्थान विश्वविद्यालय की सीनेट की विशेष बैठक में 1 लाख 50 हजार 596 विद्यार्थियों की डिग्रियों को औपचारिक रूप से मंजूरी दी गई है। यह बैठक विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलगुरु प्रोफेसर अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में मार्च 2024 से फरवरी 2025 के बीच पीएच.डी. पूरी करने वाले 309 शोधार्थियों की उपाधियों को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिनमें 159 छात्र और 150 छात्राएं शामिल हैं। सामाजिक विज्ञान संकाय से सबसे अधिक — 99 पीएच.डी. डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
इसके साथ ही अन्य पाठ्यक्रमों में भी डिग्रियों का अनुमोदन किया गया, जिसमें शामिल हैं:
- 89,077 स्नातक (UG) डिग्रियां
- 32,675 स्नातकोत्तर (PG वार्षिक) डिग्रियां
- 3,471 पीजी सेमेस्टर डिग्रियां
- 24,377 प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की डिग्रियां
- 185 एम.फिल डिग्रियां
- 502 डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स डिग्रियां
राजस्थान विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षांत समारोह 15 मई, 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 117 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें 90 छात्राएं शामिल हैं, जिन्हें कुल 97 स्वर्ण पदक मिलेंगे — जो महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्पद संकेत है।
कुलगुरु प्रो. अल्पना कटेजा ने बताया कि यह समारोह न केवल छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि विश्वविद्यालय की अकादमिक प्रतिष्ठा को भी दर्शाता है।