JLF 2026 का 15 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजन: देशों में कॉन्फिक्ट, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर जैसे सामयिक विषयों पर चर्चा करेगा जयपुर

Edited By Anil Jangid, Updated: 12 Jan, 2026 07:37 PM

jlf 2026 january 15 to 19 discussions on global conflicts new world order

जयपुर। किताबों और विचारों का दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन Jaipur Literature Festival एक बार फिर अपने 19वें संस्करण के साथ लौट रहा है। यह महोत्सव 15 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। इस वर्ष फेस्टिवल में हिंदी भाषा, राजस्थानी आवाज़ों और भारतीय क्षेत्रीय...

जयपुर। किताबों और विचारों का दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन Jaipur Literature Festival एक बार फिर अपने 19वें संस्करण के साथ लौट रहा है। यह महोत्सव 15 से 19 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा। इस वर्ष फेस्टिवल में हिंदी भाषा, राजस्थानी आवाज़ों और भारतीय क्षेत्रीय संस्कृतियों को खास महत्व दिया गया है। आगामी फेस्टिवल की झलकियाँ जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की गईं। वेदांता द्वारा प्रस्तुत और Teamwork Arts द्वारा आयोजित यह उत्सव बीते करीब दो दशकों से साहित्य, संवाद और विचार-विमर्श का एक बड़ा वैश्विक मंच बना हुआ है।

 

हिंदी और भारतीय भाषाओं का वैश्विक मंच
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में भारत और दुनिया भर से लेखक, कवि, विचारक, कलाकार और नीति-निर्माता हिस्सा लेंगे। इस वर्ष हिंदी साहित्य और क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं की मजबूत उपस्थिति देखने को मिलेगी। मंच पर जावेद अख्तर, सुधा मूर्ति, स्टीफन फ्राय, टिम बर्नर्स-ली, किरण देसाई, वीर दास, विश्वनाथन आनंद, जिमी वेल्स, डी. वाई. चंद्रचूड़, अनुराधा रॉय सहित अनेक प्रतिष्ठित नाम विचार साझा करेंगे। यह फेस्टिवल अलग-अलग देशों और पीढ़ियों के लोगों को एक साथ जोड़ने का काम करता है, जहां साहित्य के ज़रिए समाज, राजनीति, इतिहास और भविष्य पर खुली बातचीत होती है।

 

कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार
साहित्यिक उत्कृष्टता को सम्मान देते हुए फेस्टिवल में कन्हैयालाल सेठिया काव्य पुरस्कार 2026 भी प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार राजस्थानी और हिंदी के महान कवि, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की स्मृति में दिया जाता है। 17 जनवरी 2026 को होने वाले समारोह में विजेता को प्रशस्ति-पत्र और एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी।

 

राजस्थान की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को समर्थन
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हर साल राजस्थान की सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती देता है। आयोजन से जुड़े उत्पादन, तकनीकी, आतिथ्य, परिवहन और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में लगभग 2000 स्थानीय लोगों को काम मिलता है। फेस्टिवल में 55 से 60 फूड स्टॉल लगते हैं और राज्य के करीब 60 छोटे-बड़े व्यवसाय इससे जुड़े रहते हैं। फेस्टिवल के दिनों में जयपुर के होटल, कैफे, बाजार और पर्यटन गतिविधियों में खासा उछाल देखने को मिलता है।

 

किताबें, संगीत और संवाद
फेस्टिवल के साथ आयोजित होने वाला जयपुर बुकमार्क दक्षिण एशिया का प्रमुख प्रकाशन सम्मेलन है, जहां भाषा, अनुवाद और नई तकनीकों पर चर्चा होगी। वहीं जयपुर म्यूज़िक स्टेज और मॉर्निंग म्यूज़िक में शास्त्रीय, लोक और समकालीन संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियाँ होंगी। टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक Sanjay K. Roy ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल विचारों और संवाद का ऐसा मंच है, जो लोगों को एक-दूसरे को समझने और समाज से गहराई से जुड़ने की प्रेरणा देता है।

पंजाब केसरी समूह द्वारा आयोजित प्रमुख सत्र:-

1. The Growth Story of the 21st Century:
The Economics and Opportunities of Climate Action
17 जनवरी 2026, 2:00 PM से 2:50 PM
इस सत्र में 21वीं सदी की आर्थिक विकास यात्रा और जलवायु कार्रवाई से जुड़े अवसरों पर चर्चा होगी।

2. Partition: Archiving Unspoken Tales
16 जनवरी 2026, 2:00 PM से 2:50 PM
भारत विभाजन से जुड़ी अनकही कहानियों, स्मृतियों और इतिहास के दस्तावेज़ीकरण पर केंद्रित संवाद।

3. Fly, Wild Swans: My Mother, Myself and China
19 जनवरी 2026, 2:00 PM से 2:50 PM
चीन के सामाजिक-राजनीतिक इतिहास, पारिवारिक स्मृतियों और आत्मकथा के माध्यम से एक गहरी बातचीत।

4. The Spirit of Place
18 जनवरी 2026, 1:00 PM से 1:50 PM
स्थान, पहचान, लेखन और समाज के आपसी रिश्तों को टटोलता एक साहित्यिक सत्र।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!