राष्ट्रीय युवा दिवस पर राजस्थान पुलिस की विशेष पहल: माणक चौक थाने में युवाओं और छात्राओं ने देखी खाकी की दुनिया

Edited By Anil Jangid, Updated: 12 Jan, 2026 06:09 PM

rajasthan police initiative on national youth day

जयपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस ने युवाओं और छात्राओं के लिए एक विशेष और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया। महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा के निर्देशन में जयपुर के माणक चौक थाने में यह पहल प्रदेशभर के थानों...

जयपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस ने युवाओं और छात्राओं के लिए एक विशेष और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित किया। महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा के निर्देशन में जयपुर के माणक चौक थाने में यह पहल प्रदेशभर के थानों में चल रही जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा थी।

 

कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं, कॉलेज विद्यार्थियों और 18 से 25 वर्ष के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को थाने का भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्हें पहली बार यह समझने का अवसर मिला कि पुलिस किस प्रकार कानून व्यवस्था बनाए रखती है, शिकायत दर्ज होने से लेकर जांच पूरी होने तक की प्रक्रिया कैसे होती है, और पुलिस की रोजमर्रा की जिम्मेदारियाँ क्या हैं।

 

एडीजीपी कम्युनिटी पुलिसिंग लता मनोज कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता मीना के मार्गदर्शन में इस सत्र में डिजिटल सुरक्षा उपकरणों और तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। युवाओं को राजकॉप सिटीजन ऐप की उपयोगिता और महिला सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थितियों में उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम के दौरान एसीपी पियूष और थानाधिकारी राकेश ने युवाओं के साथ सीधा संवाद किया। इसी अवसर पर सीएलजी सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं को समाज में सकारात्मक योगदान देने और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी की प्रेरणा दी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं के मन में पुलिस के प्रति गलत धारणाओं को दूर करना और पुलिस-जन सहभागिता को मजबूत करना था।

 

एएसपी मीना ने बताया कि यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं बल्कि युवाओं को कानून का सम्मान करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उपस्थित छात्राओं ने साझा किया कि पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से देखने के बाद उनका आत्मविश्वास और सुरक्षा की अनुभूति बढ़ी है।

 

इस कार्यक्रम ने यह संदेश भी दिया कि युवा और पुलिस मिलकर समाज में सुरक्षा और जागरूकता बढ़ा सकते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर यह पहल युवा पीढ़ी के लिए जानकारी, अनुभव और प्रेरणा का अनूठा अवसर साबित हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!