9 से 11 दिसंबर के बीच इन्वेस्टमेंट समिट कराएगी राजस्थान सरकार, अगस्त-सितंबर में सीएम भजनलाल करेंगे यूके और जापान की यात्रा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 08:01 PM

rajasthan government will organize investment summit between 9 and 11 december

राजस्थान सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच इन्वेस्टमेंट समिट कराएगी। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आएंगे और समिट का उद्‌घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तथा सीएम भजनलाल शर्मा शीर्ष निवेशकों के साथ मीटिंग भी करेंगे। समिट से पहले अगस्त-सितंबर...

जयपुर, 1 अगस्त 2024 । राजस्थान सरकार 9 से 11 दिसंबर के बीच इन्वेस्टमेंट समिट कराएगी। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर आएंगे और समिट का उद्‌घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी तथा सीएम भजनलाल शर्मा शीर्ष निवेशकों के साथ मीटिंग भी करेंगे। समिट से पहले अगस्त-सितंबर में सीएम भजनलाल इंग्लैंड (यूनाइटेड किंगडम) और जापान की यात्रा करेंगे। वहां पर रोड शो, सेमिनार और टॉक शो भी होगा। 

बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा की यह पहली विदेश यात्रा होगी। सीएम वहां उद्योगपतियों, अप्रवासी भारतीयों और अप्रवासी राजस्थानियों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम भजनलाल के अलावा डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी ताइवान, सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, इटली, कोरिया, नीदरलैंड, अमेरिका, कनाडा सहित 8-10 अलग-अलग देशों की यात्रा करेंगे। 

विदेश के अलावा देश की बात करें तो अहमदाबाद, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, चंडीगढ़, सूरत, कोच्ची, गुवाहाटी, कोलकाता, इन्दौर, भोपाल, रायपुर, लखनऊ में से किन्हीं 6 शहरों में भी राज्य सरकार की तरफ से रोड शो की योजना बनाई जा रही है। अक्टूबर के मध्य में ये रोड शो हो सकता है। इनकी तारीखें तय करने के लिए संबंधित राज्य सरकारों से अनुमति मांगी गई है। 

PunjabKesari

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समिट राजस्थान के औद्योगिक व आर्थिक विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। हर एमओयू को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस साल में यह तीसरा मौका है, जब किसी सरकारी कार्यक्रम में पीएम मोदी जयपुर आएंगे। इससे पहले वे डीजीपी सम्मेलन और फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रो के साथ दौरे पर जयपुर आए थे। हाल ही में दिल्ली में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ समिट को लेकर विस्तृत चर्चा की थी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!