Edited By Sourabh Dubey, Updated: 10 Jan, 2026 07:17 PM

राजस्थान सरकार के अधीन राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड, जयपुर द्वारा इलेक्ट्रोपैथी दिवस का आयोजन 11 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा।
जयपुर। राजस्थान सरकार के अधीन राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड, जयपुर द्वारा इलेक्ट्रोपैथी दिवस का आयोजन 11 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे समारोहपूर्वक किया जाएगा।
यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना क्षेत्र, जयपुर में आयोजित होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री श्री प्रेमचंद शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुष विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री सुबीर कुमार द्वारा की जाएगी।
राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा बोर्ड के पदेन रजिस्ट्रार (सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी) डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि यह दिवस इलेक्ट्रोपैथी पद्धति के प्रचार-प्रसार, चिकित्सकों के योगदान और जनजागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
बोर्ड की ओर से मीडिया संस्थानों से कार्यक्रम के मीडिया कवरेज एवं छायाचित्रण हेतु प्रतिनिधि भेजने का अनुरोध किया गया है।