मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली सीएमओ में ‘राज उन्नति’ की पहली बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तृत समीक्षा

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 07:17 PM

cm bhajanlal sharma holds first raj unnati meeting at cmo

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में ‘राज उन्नति’ पहल के तहत पहली अहम बैठक ली। इस बैठक को प्रशासनिक सुधार और जनसुनवाई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण नवाचार के रूप में देखा जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य...

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में ‘राज उन्नति’ पहल के तहत पहली अहम बैठक ली। इस बैठक को प्रशासनिक सुधार और जनसुनवाई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण नवाचार के रूप में देखा जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री (एसीएस) सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ‘राज उन्नति’ के माध्यम से प्रदेश में चल रही विकास योजनाओं, बड़ी परियोजनाओं और चयनित परिवादियों से हर महीने सीधे संवाद किया जाएगा। इसका उद्देश्य योजनाओं की जमीनी प्रगति की निगरानी, प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाना और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

 

बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से राजस्थान के सभी जिलों के कलेक्टर भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों से उनके जिलों में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं की स्थिति, समयबद्ध क्रियान्वयन और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

 

‘राज उन्नति’ की इस पहली बैठक में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और योजनाओं की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं में देरी हो रही है, उनके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही, समय पर कार्य पूर्ण करने वाले जिलों और अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

 

बैठक की एक विशेष बात यह रही कि चयनित परिवादियों को भी कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री से सीधे संवाद का अवसर दिया गया। परिवादियों ने अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करना है। ‘राज उन्नति’ जैसे प्लेटफॉर्म से शासन और जनता के बीच सीधा संवाद मजबूत होगा और प्रदेश के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!