Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Aug, 2025 12:03 PM

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लायंस क्लब जयपुर और अमोह्भाव ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा “राखी फॉर द नेशन” पहल के तहत देश के वीर जवानों को समर्पित एक विशेष आयोजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजपूताना राइफल्स के कैंप में आयोजित किया गया, जहाँ महिलाओं और...
जयपुर, 8 अगस्त 2025 । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर लायंस क्लब जयपुर और अमोह्भाव ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा “राखी फॉर द नेशन” पहल के तहत देश के वीर जवानों को समर्पित एक विशेष आयोजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजपूताना राइफल्स के कैंप में आयोजित किया गया, जहाँ महिलाओं और बच्चों ने सैनिकों की कलाई पर राखी बाँधकर उनके साहस, समर्पण और राष्ट्र सेवा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर लायंस क्लब जयपुर के कार्यक्रम संयोजक बसंत जलेवा ने कहा, "यह पहल एक छोटा सा प्रयास है देशवासियों और सैनिकों के बीच भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने का। हमारे रक्षक सिर्फ सरहद पर नहीं, हमारे दिलों में भी बसे हैं।"
अमोह्भाव ग्लोबल फाउंडेशन की पुष्पा देवी जैन ने कहा, "रक्षाबंधन अब सिर्फ भाई-बहन का पर्व नहीं रहा, यह राष्ट्र रक्षा के प्रतीक बन चुके हमारे जवानों को भी समर्पित है। हर सैनिक हमारे परिवार का हिस्सा है।"
सैनिकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि आम नागरिकों से मिला यह प्यार उन्हें और अधिक मजबूती से देश की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
लायंस क्लब के जोन चेयरमैन सीए सचिन कुमार जैन ने कहा लो "राखी फॉर द नेशन" जैसे कार्यक्रम यह दर्शाते हैं कि सामाजिक परंपराएं जब राष्ट्रीय भावना से जुड़ती हैं, तो उनका प्रभाव और भी व्यापक और सशक्त हो जाता है। इस अवसर पर रीजन सेक्रेटरी सीए स्वाति जैन, स्वेता जैन, कायना जैन, अमोहा जैन, प्रिआना जैन, पूर्व प्रान्तपाल अंजना जैन, सी ए दिनेश सिंघल आदि सहित करीब 100 सदस्य उपस्थित थे |