Edited By Afjal Khan, Updated: 29 Sep, 2023 12:55 PM
कोटपूतली जिला पुलिस कप्तान की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रंजीता शर्मा ने कोटपूतली थाना द्वारा जिला साइबर सेल पुलिस की सहायता से साइबर ठगो द्वारा परीक्षा केंद्रों के बाहर खडी गाड़ियों से डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्डो को...
कोटपूतली जिला पुलिस कप्तान की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जिला पुलिस अधीक्षक डॉ रंजीता शर्मा ने कोटपूतली थाना द्वारा जिला साइबर सेल पुलिस की सहायता से साइबर ठगो द्वारा परीक्षा केंद्रों के बाहर खडी गाड़ियों से डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्डो को चुराकर उनके पिन जेनरेट कर रकम निकालने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दो अभिक्तों को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि साइबर गैंग के द्वारा देश भर में सैकड़ो वारदातों को अंजाम देकर एक हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार व करीबन एक करोड़ रुपए से अधिक साइबर ठगी की गई है गैंग के द्वारा
साइबर गैंग ने 7 से अधिक राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश गैंग के सदस्य करीबन 2 साल से देश भर में सक्रिय थे अंतर्राष्ट्रीय गैंग के सदस्य मोबाइल सिम व डेबिट क्रेडिट कार्ड चोरी कर न्यू पिन जनरेट कर एटीएम से कैश विड्रॉल क्रेडिट कार्ड से पेटीएम फोनपे यूपीआई एप के माध्यम से गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन खरीदारी करते थे
अब तक की कोटपूतली जिले बहरोड में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है गिरफ्तार व्यक्तियों से 300000 की नगदी ऑनलाइन खरीदे गए करीबन₹500000 कीमत के ब्रांडेड कपड़े चुराई हुई महंगी घड़ियां काम में ली जा रही थी कर एलईडी आईफोन व स्मार्टफोन भी बरामद किए गए हैं
19 अगस्त को परिवादी भागीरथ निवासी कारोड़ा जिला कोटपूतली बहरोड़ ने थाने में दर्ज कराया था अपने दोस्त प्रेमचंद यादव के साथ एलबीएस कॉलेज कोटपूतली में एलएलबी की सेकंड ईयर के एग्जाम देने आए थे जहां पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर गाड़ी में एक मोबाइल एटीएम कार्ड से करीबन 1 लख रुपए का विड्रोल कर लिये क्रेडिट कार्ड से 66510 रुपए के गिफ्ट कार्ड वाउचर खरीद लिए वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई वही साइबर सेल पुलिस की सहायता से इस गैंग का पर्दाफाश किया गया