होटल पर पथराव करना बदमाशों को पड़ा भारी, पुलिस ने सभी आरोपियों को धर दबोचा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 02:43 PM

stone pelting on hotel proved costly for miscreants

बदमाशों के हौसलों को पस्त करने को लेकर सिरोही पुलिस के लगातार एक्शन जारी है। जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के होटल पर बैठे व्यक्ति पर पथराव करने के मामले में सिरोही पुलिस ने त्वरित गंभीरता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया...

 

सिरोही, 6 नवंबर 2024। बदमाशों के हौसलों को पस्त करने को लेकर सिरोही पुलिस के लगातार एक्शन जारी है। जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के होटल पर बैठे व्यक्ति पर पथराव करने के मामले में सिरोही पुलिस ने त्वरित गंभीरता दिखाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की सजगता से आरोपी सलाखों के पीछे
स्वरूपगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने पुलिस मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार करके मेडिकल जांच करवाकर कोर्ट में पेश किया। बताया जा रहा है कि स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के अचपुरा गांव के एक होटल में शुक्रवार शाम को नागपुरा निवासी केसाराम बैठा हुआ था । इसी दौरान एक राय होकर आए पांच युवकों ने अचानक से उसे चारों तरफ से घेरकर उसके ऊपर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उक्त घायल व्यक्ति को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगे रेफर कर दिया था।

घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच की शुरू  
पथराव की घटना में चोटिल केसाराम की लिखित रिपोर्ट पर थानाधिकारी कमल सिंह ने पुलिसने थाने में मामला दर्ज करके मामला दर्ज  इस मामले की तत्काल जांच शुरू की। 

इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
स्थानीय स्वरूपगंज थाना पुलिस ने जांच पूरी होते ही इस पूरे प्रकरण में पांच आरोपी नागपुरा निवासी नैनाराम, कालूराम, दिनेश कुमार, लालाराम और रामाराम को गिरफ्तार कर लिया है ।  गिरफ्तार करने के साथ ही इन पांचों को अस्पताल ले जाकर उनकी मेडिकल जांच करवाई और पांचों आरोपियों के परिजनों को उनकी गिरफ्तारी को लेकर सूचित कर दिया । हालांकि पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!