Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 07:25 PM
चौमूं थाना पुलिस ने एक जमीन के धोखाधड़ी मामले में सफलता हासिल की है । मामले में चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी को पिछले एक साल से फरार चल रहा था । जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को...
जयपुर(चौमूं),6 नवंबर 2024 । चौमूं थाना पुलिस ने एक जमीन के धोखाधड़ी मामले में सफलता हासिल की है । मामले में चौमूं थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी को पिछले एक साल से फरार चल रहा था । जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
दरअसल, पीड़ित ललित सिंह नाथावत पुत्र विशाल सिंह नाथावत निवासी लोहरवाड़ा ने चौमूं पुलिस थाने में इस्तगासे के जरिए वर्ष 2023 में जमीनी धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। मामले में करीब एक साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है । हालांकि मामले में अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं । जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है ।
वहीं मामले में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अर्जुन सिंह व मां उगम कंवर एवं बहन रतन कंवर ने जमीन का बेचान वर्ष 2020 में ललित सिंह नाथावत को कर दिया था। लेकिन वर्ष 2020 के बाद में भी इन तीनों ने मिलकर पीड़ित ललित सिंह नाथावत के साथ धोखाधड़ी करते हुए एक अन्य व्यक्ति को भी जमीन का बेचान कर दिया। जब पीड़ित ललित सिंह नाथावत को इस बात का पता चला तो पीड़ित ने इस्तगासे के जरिए पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
साथ ही चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ित ललित सिंह नाथावत निवासी लोहरवाड़ा की शिकायत के आधार पर चौमूं पुलिस थाने में करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी अर्जुन सिंह पुत्र तख्तसिंह निवासी लोहरवाडा हाल निवासी उदयपुर से पुलिस पूछताछ कर रही है।