चोर समझकर मारपीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, तीन गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Nov, 2024 07:37 PM

police got success in murder case by beating three arrested

सदर थाना क्षेत्र के बरानी गांव में चोर समझ कर मारपीट करके हत्या करने के 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों 10 नवंबर की रात्रि को पुलिस कन्ट्रोल रूम से मिली सूचना पर डीओ अब्दुल फरीद...

 

बारां, 12 नवंबर 2024। सदर थाना क्षेत्र के बरानी गांव में चोर समझ कर मारपीट करके हत्या करने के 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों 10 नवंबर की रात्रि को पुलिस कन्ट्रोल रूम से मिली सूचना पर डीओ अब्दुल फरीद सहायक उप निरीक्षक ग्राम बरानी पहुंचा था, जहां पर अज्ञात मृतक की महावीर मीणा के मकान में बुरी तरह मारपीट कर रखी थी, जो अचेत था। जिसको 108 एम्बुलेन्स की मदद से राजकीय चिकित्सालय बारां पहुंचाया। 

उन्होंने बताया कि प्रातः मृतक की शिनाख्त देवकिशन उर्फ श्यामलाल पुत्र गोवर्धन ओढ 23 निवासी हरिपुरा थाना नाहरगढ के नाम से हुई। जिसके भाई रामचन्द्र ओढ ने महावीर मीणा निवासी बरानी व अन्य 2-3 लोगों के खिलाफ सदर थाना बारां को रिपोर्ट पेश की कि वह दोनो भाई जोधपुर मजदूरी करते थे। माता-पिता भी जोधपुर ही थे। दोनों भाई गांव के लिए जोधपुर से आए थे। रामचन्द्र अपने ससुराल नान्ता कोटा रुक गया। देवकिशन उर्फ श्यामलाल अटरू में उसकी बुआजी के यहां जाने की कहकर कोटा से निकला था, जिसकी आज  मारपीट कर हत्या करने की सूचना मिली। परिवार के लोग गांव बरानी गए, जहां जानकारी मिली कि महावीर मीणा व उसके परिवार के 2-3 लोगो ने मेरे भाई को चोर समझकर ज्यादा मारपीट कर हत्या कर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महावीर मीणा व अन्य 2-3 लोगों के खिलाफ बारां सदर पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की । 

मामले का ऐसे हुआ खुलासा
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए हत्या के मुल्जिमानों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने राजेश चौधरी अति. पुलिस अधीक्षक व ओमेन्द्र सिंह शेखावत पुलिस उपाधीक्षक के दिशा-निर्देशन में हीरालाल थानाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने प्रकरण के तीनों आरोपी महावीर मीणा पुत्र शिशुपाल मीणा, नवल किशोर पुत्र रामदयाल मीणा तथा शिशुपाल पुत्र बिरधीलाल मीणा निवासी बरानी को गिरफ्तार किया है। हत्या करने में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। 

कन्ट्रोल रूम को सूचना देने वाला खुद था कातिल 
आरोपी महावीर मीणा इतना शातिर निकला कि मृतक के साथ अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर ज्यादा मारपीट कर दी। इसे लगा कि इसकी मृत्यु हो जाएगी तो खुद को बचाने के लिए घर में चोर घुसने व उसे पकड़ कर रखने की बात बताकर पुलिस कंट्रोल रूम बारां को फोन कर सूचना दे दी। इतनी चालाकी करने के बाद भी आरोपी व साथी परिवार के नहीं बच सके, जिनको गिरफ्तार किया गया है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!