जैसलमेर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बैठे धरने पर, पुलिस को सुनाई खरी खोटी

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Nov, 2024 02:47 PM

shiv mla sat on a dharna against the action of police

जैसलमेर जिले के झिनझिनियाली थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी को काम करने से रोकने पर ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी पुलिस कार्रवाई के विरोध में उतरे । विधायक भाटी...

 

जैसलमेर, 7 नवंबर 2024 । जैसलमेर जिले के झिनझिनियाली थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी को काम करने से रोकने पर ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी पुलिस कार्रवाई के विरोध में उतरे । विधायक भाटी झिनझिनियाली थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। 

बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी ने झिनझिनियाली थाना पहुंचकर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए गलत बताया और कहा कि पुलिस लोकसेवक है, कम्पनी सेवक नहीं होती। भाटी ने चुनौती दी कि अभी यहां 500-600 लोग बैठे हैं, कल सुबह तक 10 हजार लोग होंगे। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लें। 

गौरतलब है कि गाले की बस्ती क्षेत्र में खसरा नं. 550 और 551 कम्पनी की खरीदशुदा जमीन है, जहां कंपनी ने बुधवार को काम शुरू करवाना चाहा तो वहां पहुंचे बईया और अन्य गांवों के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि वे इसे ओरण क्षेत्र घोषित करवाएंगे और जब तक ऐसा नहीं किया जाता, काम शुरू नहीं करवाया जाए। 

जानकारी के अनुसार दूसरी ओर कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनसे कहा कि दो खसरे की उनकी खरीदी हुई जमीन है, उसके अलावा वे कहीं और काम नहीं करवाएंगे। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने जब कंपनी को काम नहीं करने दिया तो झिनझिनियाली पुलिस ने 14 लोगों को थाने ले जाकर डिटेन किया। इस पूरे वाकये की जानकारी मिलने के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी वहां पहुंचे हैं। झिनझिनियाली थाने से ही विधायक भाटी ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी । 

अब देखने वाली बात ये होगी कि उच्चाधिकारी पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई को गलत सही ठहराते हैं या ग्रामीणों की मांग को मानेंगे ये तो समय के अनुसार ही पता चले पाएगा । 


 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!