उदयपुर में 20 लाख की चोरी की वारदात का सुखेर थाना पुलिस ने किया खुलासा

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 08 Nov, 2024 08:12 PM

sukher police station revealed the theft of 20 lakh rupees in udaipur

उदयपुर शहर के पॉश एरिया में दिन-दहाड़े 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों को सुखेर थाना पुलिस ने 48 घंटे में धर दबोचा। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक चंडालिया (35) पुत्र राजेन्द्र कुमार जैन भीलवाड़ा...

उदयपुर, 8 नवम्बर : उदयपुर शहर के पॉश एरिया में दिन-दहाड़े 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बदमाशों को सुखेर थाना पुलिस ने 48 घंटे में धर दबोचा। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मुख्य आरोपी दीपक चंडालिया (35) पुत्र राजेन्द्र कुमार जैन भीलवाड़ा का रहने वाला है। उसके खिलाफ भीलवाड़ा कोतवाली में भी 5 लाख की चोरी का प्रकरण दर्ज है। बाकी आरोपियों की पहचान देवगढ़ निवासी शिवदयाल पुत्र भंवर लाल, ओमप्रकाश रावत पुत्र गोकुल सिंह और लक्ष्मण सिंह रावत पुत्र मीठू सिंह के रूप में हुई है।
  

सट्टेबाजी के चलते कर्ज में डूबा तो की चोरी, उदयपुर में है आरोपी का ससुराल 

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी दीपक इवेंट एवं केटरिंग का काम करता है। सट्टेबाजी की बुरी आदत के चलते उस पर काफी कर्ज है। जिसे चुकाने के लिए उसने 5 लाख रुपए की पहली चोरी अपने ही घर में की। इसके चलते भीलवाड़ा कोतवाली में उसके विरुद्ध मामला भी दर्ज है। उदयपुर में आरोपी का ससुराल है, जिसके चलते वह अक्सर उदयपुर आता-जाता रहता है। उसने शहर के कई पॉश इलाकों में घूम कर रेकी की और फिर आखिर में शिकार के लिए न्यू अशोक नगर निवासी अनीता पोरवाल (63) को चुना। घटना के दिन चारों आरोपी इयोन कार में उदयपुर आए और घटना को अंजाम देकर वापस भीलवाड़ा की ओर भाग निकले। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के तमाम सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों के भागने वाले रूट को ट्रैक करते हुए 48 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें दबोच लिया।    

परिवार सहित आकर दिया एसपी को धन्यवाद

पीड़ित महिला अनीता पोरवाल और उसके पति कैलाश पोरवाल ने पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद परिवार सहित एसपी ऑफिस पहुंचकर उदयपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। अनीता के इकलौते पुत्र निमित पोरवाल ने कहा कि हम उदयपुर पुलिस की एडवांस पुलिसिंग टेक्निक की सराहना करते हैं, जिसके चलते न केवल कुछ समय में आरोपी पकड़े गए, बल्कि चोरी हुए जेवर भी सही सलामत मिल गए। 

यह था मामला

सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू अशोक विहार में रहने वाली अनीता पोरवाल (63) 5 नवम्बर की शाम 4 बजे के आसपास अपने घर में अकेली थी। तभी मुख्य आरोपी दीपक क्रिकेट की बॉल लेने के बहाने घर के अंदर घुसा और महिला का मुंह दबा कर उसके हाथों से सोने के कड़े निकाल लिए। फिर उसे कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में रखी अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, सोने के कड़े और सोने की चेन लेकर फरार हो गया। चोरी हुए माल की कीमत 20 लाख ज्यादा बताई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी का माल ठिकाने लगाने से पहले बरामद करने में सफलता हासिल की। फिलहाल चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस द्वारा मामले में कुछ और महत्वपूर्ण खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!