उदयपुर पुलिस को 5 लाख रुपए के इनाम का बेसब्री से इंतजार, सुखेर थाना पुलिस ने दबोचा था मेरठ पुलिस का मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Nov, 2024 08:49 PM

udaipur police is eagerly waiting for the reward of rs 5 lakh

उदयपुर पुलिस को हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी पर उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस द्वारा घोषित 5 लाख रुपये के इनाम का बेसब्री से इंतजार है। सुखेर थाना पुलिस ने जुलाई में इस इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया था।

 

दयपुर, 18 नवम्बर 2024 । उदयपुर पुलिस को हाल ही में गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी पर उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस द्वारा घोषित 5 लाख रुपये के इनाम का बेसब्री से इंतजार है। सुखेर थाना पुलिस ने जुलाई में इस इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि 10 जुलाई को उदयपुर के सुखेर थानांतर्गत एक अंतरराष्ट्रीय गैंग ने महिला नेपाली नौकरानी के माध्यम से मार्डन कॉम्प्लेक्स निवासी संजय गांधी और उनके परिवार को बेहोशी की दवा मिलाकर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में सुखेर थाना पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किए गए कार चालक अफजल की पूछताछ के आधार पर नेपाल पुलिस के सहयोग से मुख्य आरोपी वीर बहादुर उर्फ बल बहादुर धामी को गिरफ्तार किया था। धामी पर मेरठ पुलिस ने सात करोड़ की लूट के मामले में पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था।

हालांकि, नेपाल और भारत के बीच संधि न होने के कारण धामी को पहले गिरफ्तार नहीं किया जा सका था। लेकिन उदयपुर पुलिस ने गुरुग्राम से उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अब मेरठ पुलिस द्वारा घोषित 5 लाख रुपये के इनाम का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में अब तक फरार अपराधी करिश्मा (असल नाम लक्ष्मी), जो नेपाल के डोटी जिले की निवासी है, की तलाश जारी है। वह इस लूट में शामिल एक महत्वपूर्ण सदस्य थी और अब तक पांच शादियां कर चुकी है।

इनाम की हकदार टीम
इस गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में सीआई हिमांशु सिंह राजावत, उपनिरीक्षक धनपत सिंह, कर्मवीर सिंह, रेणू खोईवाल, एएसआई सरदार सिंह, हैड कांस्टेबल सुनील बिश्नोई, कांस्टेबल अचलाराम, भंवरलाल, धनराज, भारतसिंह, उमेश, श्रवण बिश्नोई, साईबर टीम और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान
इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) उमेश ओझा ने बताया कि जिन पुलिस विभागों ने इनाम घोषित किया है, वहीं मेरठ पुलिस इसे प्रदान करेगी। हमने मेरठ पुलिस को पत्र भेज दिया है और अब एक बार फिर स्मरण पत्र भेजने की योजना बनाई जा रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!