पंजाब केसरी की खबर का असर, आबूरोड सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम, तीन लड़कियों सहित एक युवक गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Nov, 2024 12:38 PM

abu road city police took major action

राजस्थान के सिरोही में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां करने वालों की अब खैर नहीं। सिरोही पुलिस द्वारा लगातार स्पा सेंटर पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है। पंजाब केसरी ने पूर्व में सबसे पहले प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित करके सिरोही पुलिस का इस पर ध्यान...

 

सिरोही, 17 नवंबर 2024। राजस्थान के सिरोही में स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां करने वालों की अब खैर नहीं। सिरोही पुलिस द्वारा लगातार स्पा सेंटर पर नकेल कसने का सिलसिला जारी है। पंजाब केसरी ने पूर्व में सबसे पहले प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित करके सिरोही पुलिस का इस पर ध्यान आकर्षित करवाया था। उसके बाद लगातार इस पर शिकंजा कसने का दौर जारी है। 4 नवंबर को भी आबूरोड के तलहटी में स्पा सेंटर पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल द्वारा इस पर प्रभावी कार्रवाई हेतु गंभीरता दिखाई गई है। जिसकी बदौलत एक बाद एक लगातार कार्रवाई का दौर जारी है।

आबूरोड सिटी में स्पा सेंटर पर पुलिस की दबिश चार लोग गिरफ्तार

आबूरोड सिटी पुलिस ने माउंट आबू डीएसपी गोमाराम चौधरी के नेतृत्व में मानपुर स्थित एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर तीन युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार कर दिया। कार्रवाई के बाद  क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर स्पा चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आबूरोड के बुद्धा स्पा पर कार्रवाई हुई है। जिनके विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

पुलिस द्वारा इनकी हुई गिरफ्तारी

आबूरोड सिटी पुलिस ने ज्योति पुत्री नानक जाति रॉय उम्र (27) निवासी नई दिल्ली, सीमा पत्नि नीरज जाति जाटव उम्र (30) निवासी अशोक नगर थाना, गुड़गांव हरियाणा, शबनम पुत्री अहमुदिन जाति मुसलमान उम्र (40 ) निवासी पुलिस थाना स्वरूपनगर नई दिल्ली। सुरेश पुत्र रामाराम उम्र (32) निवासी पाली राजस्थान को गिरफ्तार कर दिया है।

नियमों को ताक पर चल रहे थे स्पा

स्पा संचालकों द्वारा तय नियमों से परे जाकर संचालन करने पर पुलिस को इसकी लगातर शिकायत भी मिल रही थी। जिस पर पुलिस द्वारा निरंतर चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार यह कार्रवाई का दौर जारी है। ऐसी पुलिस को आशंका है कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां होने की जिस पर फिलहाल पुलिस गंभीर नजर आ रही है। और अनैतिक गतिविधियां करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल की हवा खिला रही है। आबूरोड में गली गली स्पा खुल चुके है, जिसकी कई गंभीर शिकायत पुलिस तक पहुंची है।

आबूरोड में यह खुल गए गली गली में स्पा

आबूरोड क्षेत्र में तलहटी से लगाकर मानपुर मुख्य बाजार सहित कई जगह पर स्पा सेंटर खुल चुके है। जो सरेआम नियमों को ताक पर रखकर चलाए जाते है। उन्हें किसी भी तरह से क़ानून का डर तक नहीं रहा। सवाल यह उठता है कि क्षेत्र में लम्बे  समय से नियमों को ताक पर रखकर यह स्पा किसकी मेहरबानी से क्षेत्र में पनपे, इसके पीछे जिम्मेदार किसको माना जाए ? क्या सिरोही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर मंथन करके कोई एक्शन लिया जाएगा। इससे पूर्व में कार्रवाई न करने के पीछे क्या खास वजह रहीं। आबूरोड में अवैध स्पा सेंटर को पनपाने में किसका हाथ है यह आज भी एक रहस्य बना हुआ है। क्या पुलिस इसकी जांच पड़ताल करेगी यह सबसे बड़ा सवाल । 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!