Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Jul, 2025 07:54 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर पेच रिपेयर अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष निर्देश में किया जा रहा है, जिससे जयपुरवासियों को...
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर पेच रिपेयर अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्य मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विशेष निर्देश में किया जा रहा है, जिससे जयपुरवासियों को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।
JDA आयुक्त आनंदी ने जानकारी दी कि बारिश से प्रभावित सड़कों की पहचान कर अभियंताओं की टीमों को त्वरित रूप से मरम्मत कार्य में लगाया गया है। गांधी पथ पश्चिम, कालवाड़ रोड, वैशाली नगर, शास्त्री नगर, सिंधी कैम्प मार्ग, अम्बाबाड़ी और परशुराम सर्किल जैसे क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य हो चुका है। गिरधारीपुरा में पंपिंग स्टेशन के लिए पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है।
जेडीए द्वारा मरम्मत के लिए GSB, WBM, मिट्टी के कट्टे, रोड एम्बुलेंस और कोल्ड मिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन और गैस लाइन जैसे खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी प्राथमिकता से कार्य हो रहा है।
बारिशजनित समस्याओं से निपटने के लिए JDA ने 8 उप-बाढ़ नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
JDA की अपील: आमजन से अनुरोध है कि वे कार्य के दौरान धैर्य रखें और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
दीर्घकालिक योजना: जेडीए, नगरीय विकास मंत्री के नेतृत्व में भविष्य की आपदाओं से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं भी तैयार कर रहा है।