Edited By Anil Jangid, Updated: 16 Dec, 2025 06:26 PM

स्वामी केशवनंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथन (एसकेआईटी), जयपुर के होनहार छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे प्रदेश...
जयपुर। स्वामी केशवनंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एंड ग्रामोथन (एसकेआईटी), जयपुर के होनहार छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एसकेआईटी की टीम ‘इनोवेंटर्स’ ने हार्डवेयर श्रेणी में संयुक्त राष्ट्रीय विजेता (प्रथम स्थान) का खिताब अपने नाम किया।
टीम में महांश गौड़, उत्कर्ष जिंदल, तन्मय व्यास, अर्निम गोयल, अवनी श्रीमाली और गीतिका चौहान शामिल थे। टीम को हर्ष तिंगुरियाल और आदित्य रावत का मार्गदर्शन मिला, जिन्होंने तकनीकी सलाह और रणनीतिक दिशा देकर छात्रों के विचार को एक व्यवहारिक और प्रभावी समाधान में बदला। इन सभी छात्रों ने मिलकर एक ऐसा नवाचारी समाधान विकसित किया, जो तकनीकी रूप से मजबूत होने के साथ-साथ वास्तविक जीवन की समस्याओं के लिए उपयोगी है।
छात्रों की रचनात्मक सोच, टीमवर्क और समस्या-समाधान की क्षमता ने निर्णायकों पर गहरी छाप छोड़ी। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 का आयोजन शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग छात्र शामिल हुए। एसकेआईटी की टीम का समाधान हैकाथॉन की थीम “हैक फॉर भारत, बिल्ड फॉर दी वर्ल्ड” को पूरी तरह साकार करता है, जो भारत-केंद्रित सोच के साथ वैश्विक स्तर पर उपयोगी तकनीक विकसित करने पर जोर देती है।