जयपुर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

Edited By Afjal Khan, Updated: 13 Dec, 2025 02:47 PM

a vehicle awareness rally was flagged off as part of the road safety campaign

जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयुक्तालय जयपुर मे 13 से 27 दिसम्बर तक दो सप्ताह का सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति...

जयपुर, 13 दिसम्बर। जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयुक्तालय जयपुर मे 13 से 27 दिसम्बर तक दो सप्ताह का सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश देने शहर के प्रमुख मार्गो पर जन जागरूकता के लिए वाहन जागरूकता रैली को पुलिस आयुक्तालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल ने इस दौरान बताया कि अभियान के तहत यातायात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे शहर के प्रमुख मार्गों, मोहल्लों, गलियों में जाकर व मीटिंग कर लोगों को यातायात नियमों की पालना करने एवं नशा करके वाहन नहीं चलाने के बारे में जागरूक करेंगें। उन्होंने बताया कि सुगम यातायात के लिये कोई भी प्रतिबंध हो उसके बारे में समझाईस करें एवं नहीं मानने पर नियम तोड़ने वालों खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।

यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता वाहन रैली पुलिस कमिश्नरेट मैन पोर्च से रवाना होकर एम.आई. रोड, पांचबत्ती, अजमेरी गेट, रामनिवास बाग चौराहा, न्यू गेट, चौडा रास्ता, त्रिपोलिया टी प्वाईन्ट, छोटी चौपड, चांदपोल गेट, संजय सर्किल, संसारचन्द्र रोड, गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, एमईएस तिराहा, आयुक्तालय परिसर तक निकाली गई।

इस रैली में यातायात पुलिस के इन्टरसेप्टर वाहन, यातायात प्रियदर्शिनी वाहन, महिला हैल्प लाईन 1090 के वाहन, यातायात पुलिस की बाईक तथा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट  के द्वारा सडक सुरक्षा से सम्बन्धित पंपलेट,पोस्टर, प्ले-कार्ड, पलैक्स बैनर आदि के माध्यम से आमजन को सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव पचार , पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा, पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षिराज, पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरड़ा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रानू शर्मा सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!