महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान, छात्रों ने लिया हरित भविष्य का संकल्प

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 19 Dec, 2025 03:15 PM

students pledged to create a green future

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना में आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

रहलाना। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रहलाना में आज पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रधानाचार्य सम्पतसिंह राठौड़ सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से गांव के लोगों को पर्यावरण बचाने के प्रति जागरूक करना रहा।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने पेड़ लगाने, पानी व बिजली की बचत, कचरा कम करने, प्लास्टिक का उपयोग न करने और स्वच्छता अपनाने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों के जरिए ग्रामीणों को जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। छात्रों ने लोगों से अपील की कि पेड़ों को काटने के बजाय उनकी सुरक्षा करें और प्रकृति के संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सम्पतसिंह राठौड़ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अब नियमित रूप से वृक्षारोपण दिवस मनाया जाएगा, जिसमें बच्चे पौधारोपण करेंगे और घर-घर जाकर लोगों को पेड़ों के महत्व के बारे में समझाएंगे। साथ ही विद्यालय परिसर में पोषण वाटिका विकसित की जाएगी, जिससे बच्चों को प्रकृति से जुड़ने और पोषण का महत्व समझने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण बचाने से जुड़े नारे लगाए, छोटे भाषण दिए और सभी से प्रकृति के साथ समय बिताने की अपील की। इस अभियान में विद्यालय स्टाफ रुकमणी चौधरी, रणवीर सिंह, मनोहरलाल शर्मा, बाबूलाल मीना, नन्दकिशोर शर्मा, अमरसिंह, सीताराम शर्मा, देवेन्द्र कुमार, निकिता तंवर, मोनिका सेन, रमेश सिंह, सुमेर सिंह, सीताराम घासल एवं गिरिराज जांगिड़ की सक्रिय सहभागिता रही।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!