आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा को लेकर प्रचार अभियान शुरू, मंत्री मदन दिलावर ने प्रचार रथों को दिखाई हरी झंडी

Edited By Raunak Pareek, Updated: 20 Dec, 2025 07:00 PM

dheerendra shastri ram katha prachar abhiyan madan dilawar ramganj mandi

रामगंज मंडी में 23 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा गौ माता महोत्सव को लेकर प्रचार अभियान शुरू हो गया। मंत्री मदन दिलावर ने प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 23 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा एवं गौ माता महोत्सव को लेकर प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को रामगंज मंडी के सरकारी कुआं चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में पांच प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये प्रचार रथ इलेक्ट्रिक वाहनों पर सुसज्जित हैं, जो रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के पांचों मंडलों में गांव-गांव और गली-गली जाकर कथा आयोजन की जानकारी देंगे।

इस अवसर पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रचार रथों के माध्यम से ग्रामीणों को श्री राम कथा गौ माता महोत्सव की विस्तृत जानकारी दी जाएगी तथा विशेष रूप से माता-बहनों को कथा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कथा आयोजन रामगंज मंडी के समीप रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर गुण्दी में होगा।

मंत्री ने जानकारी दी कि कथा से एक दिन पूर्व 22 जनवरी 2026 को रामगंज मंडी नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 21 हजार महिलाएं सिर पर कलश लेकर शामिल होंगी। सभी महिलाओं को बागेश्वर धाम सरकार की ओर से कलश निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। महिलाएं पारंपरिक पीले और केसरिया वस्त्रों में कलश यात्रा में भाग लेंगी।

प्रचार अभियान के तहत रथों के साथ-साथ पूरे विधानसभा क्षेत्र में फ्लेक्स, होर्डिंग, बैनर और कट-आउट लगाए जाएंगे। प्रचार सामग्री के डिजाइन तैयार कर लिए गए हैं और छपाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अगले सप्ताह से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर श्री राम कथा गौ माता महोत्सव से संबंधित प्रचार सामग्री लगाई जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश मेडतवाल, भाजपा देहात जिला महामंत्री भगवान धाकड़, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर खटाना, पंचायत समिति खैराबाद की उप प्रधान स्वाति मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!