पुलिस मुख्यालय में स्वच्छ कार्यालय अभियान सफल, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने खुद थामी झाड़ू

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 16 Dec, 2025 07:25 PM

police headquarters clean office campaign dgp rajeev kumar sharma jaipur

राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) जयपुर में विशेष स्वच्छ कार्यालय अभियान का आयोजन किया गया।

जयपुर, 16 दिसंबर। राजस्थान सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय (PHQ) जयपुर में विशेष स्वच्छ कार्यालय अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान सुबह 10 बजे से 11 बजे तक एक घंटे चला, जिसका उद्देश्य स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित कार्य वातावरण को बढ़ावा देना था।

इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि महानिदेशक पुलिस (DGP) राजीव कुमार शर्मा ने स्वयं अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ झाड़ू उठाकर सफाई में सक्रिय भागीदारी निभाई। डीजीपी को इस तरह श्रमदान करते देख पुलिस मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी उत्साह के साथ अभियान में शामिल हुए और अपने-अपने कार्यालय कक्षों की सफाई की।

डीजीपी की सहभागिता से बढ़ा अधिकारियों का उत्साह

डीजीपी राजीव कुमार शर्मा की सक्रिय मौजूदगी ने पूरे पुलिस मुख्यालय में सकारात्मक माहौल बना दिया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक घंटे तक कार्यालयों, फाइलों, फर्नीचर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की। इस पहल का उद्देश्य केवल एक दिन की सफाई नहीं, बल्कि स्वच्छता को दैनिक कार्य संस्कृति का हिस्सा बनाना रहा।

एडीजी स्तर के अधिकारियों ने किया निरीक्षण

स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए डीजीपी शर्मा ने स्वयं पुलिस मुख्यालय के द्वितीय तल का निरीक्षण किया। साथ ही एडीजी स्तर के अधिकारियों को अन्य तलों पर निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। अपराह्न 3 बजे के बाद इन अधिकारियों ने अपने-अपने तलों पर कार्यालयों की स्थिति, स्वच्छता और रखरखाव का गहन आकलन किया।

  • ग्राउंड व प्रथम तल – एडीजी आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण डॉ. प्रशाखा माथुर

  • तृतीय तल – डीजी कानून एवं व्यवस्था संजय अग्रवाल

  • चतुर्थ तल – डीजी प्रशिक्षण एवं यातायात अनिल पालीवाल

  • पाँचवाँ तल – एडीजी सतर्कता एस. सेंगाथिर

  • छठा तल – एडीजी इंटेलीजेंस प्रफुल्ल कुमार

  • सातवाँ तल – एडीजी पुलिस हाउसिंग भूपेन्द्र साहू

निरीक्षण के बाद डीजीपी ने सभी अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर निर्देश दिए कि कार्यालयों को वर्षभर स्वच्छ रखा जाए और स्वच्छता को आदत के रूप में अपनाया जाए।

पूरे राज्य में चला स्वच्छता अभियान

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान केवल PHQ तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राज्यभर की सभी पुलिस इकाइयों में अनिवार्य सहभागिता के साथ संचालित किया गया। इसके माध्यम से समूचे पुलिस बल को स्वच्छ, स्वस्थ और अनुशासित कार्य वातावरण का स्पष्ट संदेश दिया गया।

कारागार विभाग में भी विशेष स्वच्छता अभियान

इसी क्रम में मंगलवार को कारागार विभाग में भी विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। महानिदेशक कारागार अशोक कुमार राठौड़ के निर्देशानुसार राजस्थान की सभी जेलों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रमदान कर कार्यालयों और परिसरों की साफ-सफाई की।

जयपुर स्थित कारागार मुख्यालय में यह अभियान उपमहानिरीक्षक मोनिका अग्रवाल, अधीक्षक महेशचंद बैरवा और उपाधीक्षक एवं नोडल अधिकारी रमाकांत शर्मा की देखरेख में चला। इस दौरान कार्यालय कक्षों, बाहरी व अंदरूनी अहातों, पत्रावलियों और कार्यालय सामग्री की व्यापक सफाई सुनिश्चित की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!