Edited By Anil Jangid, Updated: 18 Dec, 2025 04:14 PM

अजमेर में गुमटी व्यापारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। कुछ दिन पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा गुमटियों पर बुलडोजर चलाने के विरोध में गुमटी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के...
जयपुर। अजमेर में गुमटी व्यापारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। कुछ दिन पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा गुमटियों पर बुलडोजर चलाने के विरोध में गुमटी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस प्रदर्शन में अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठकर सरकार की नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि सरकार गरीबों के रोजगार पर हमला कर रही है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गुमटियों को हटाना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। वहीं, डॉ. सुनील लारा ने इसे गरीब और अमीर के बीच भेदभाव बताते हुए कहा कि बड़े अतिक्रमणों पर कार्रवाई नहीं होती, लेकिन छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है।
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने एडीए की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब व्यापारियों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुमटी हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने और पुनर्वास की मांग की।