एडीए बुलडोजर के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर 3 घंटे चला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

Edited By Anil Jangid, Updated: 18 Dec, 2025 04:14 PM

congress protests for 3 hours at collectorate against ada

अजमेर में गुमटी व्यापारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। कुछ दिन पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा गुमटियों पर बुलडोजर चलाने के विरोध में गुमटी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के...

जयपुर। अजमेर में गुमटी व्यापारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जबरदस्त विरोध देखने को मिला। कुछ दिन पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) द्वारा गुमटियों पर बुलडोजर चलाने के विरोध में गुमटी एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस प्रदर्शन में अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठकर सरकार की नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

 

धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि सरकार गरीबों के रोजगार पर हमला कर रही है। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गुमटियों को हटाना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। वहीं, डॉ. सुनील लारा ने इसे गरीब और अमीर के बीच भेदभाव बताते हुए कहा कि बड़े अतिक्रमणों पर कार्रवाई नहीं होती, लेकिन छोटे दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है।

 

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली ने एडीए की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब व्यापारियों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुमटी हटाने की कार्रवाई पर रोक लगाने और पुनर्वास की मांग की।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!